प्रबंधन में रेल कर्मियों की भागीदारी (प्रेम) ग्रुप की बैठक संपन्न 


राजन मिश्रा 
11 जुलाई 2019 

हाजीपुर-  पूर्व मध्य रेल मुख्यालय हाजीपुर के सभा कक्ष में बुधवार 10 जुलाई को महाप्रबंधक श्री ललित चंद्र त्रिवेदी की अध्यक्षता में प्रबंधन में रेल कर्मियों की भागीदारी प्रेम समूह की वर्ष 2019 के द्वितीय बैठक संपन्न हुई. आज की बैठक में ट्रेनों के संरक्षित परिचालन विषय पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई. इस बैठक में उपस्थित सदस्यों ने अपने -अपने विचार रखें चर्चा के दौरान यातायात योजना प्रबंधक श्री संजय कुमार द्वारा पूर्व मध्य रेल क्षेत्र में इस वर्ष हुई दुर्घटनाओं के संबंध में एक पावर पॉइंट का प्रस्तुतीकरण भी किया गया. इस बैठक के दौरान महाप्रबंधक ललित चंद्र त्रिवेदी ने कहा कि पूर्व मध्य रेल एक अत्यंत ही चुनौतीपूर्ण क्षेत्रीय रेल है बावजूद इसके रेल अधिकारियों एवं रेल कर्मियों के निरंतर प्रयास से पूर्व मध्य रेल द्वारा प्राप्त की गई उपलब्धियां बहुत सराहनीय है उन्होंने पूर्व मध्य रेल में नई लाइन निर्माण, दोहरीकरण, आमान परिवर्तन एवं विद्युतीकरण आदि से संबंधित कार्यों में उल्लेखनीय प्रदर्शन की प्रशंसा भी की. महाप्रबंधक ने कहा कि पूर्व मध्य रेल जल्द ही  पुराने लीवर फ्रेम सिगनलिंग सिस्टम से पूरी तरह निजात पाकर सबसे उन्नत रेलवे सिस्टम बन जाएगा। इससे ट्रेनों के संरक्षित परिचालन में मदद मिलने के साथ ही समय पालन में भी अप्रत्याशित सुधार होगा इसके पूर्व रेल प्रबंधक द्वारा सभी सदस्यों का स्वागत करते हुए कहा गया कि  रेल संगठन को अधिक प्रभावी बनाने एवं प्रबंधन में रेल कर्मियों की सक्रिय भागीदारी के उद्देश्य से प्रेम समूह की स्थापना की गई है रेल कर्मियों की भागीदारी से जहां कर्मचारियों में संगठन में शामिल होने की भावना जागृत होती है वहीं रेल के कार्यों की समीक्षा भी जमीनी स्तर पर की जाती है हम उन क्षेत्रों की पहचान कर पाते हैं जो हमें सीधे दृष्टिगत नहीं हो पाते हैं और उपेक्षित रह जाते हैं यूनियन एवं एसोसिएशन के सहयोग से एक उपयुक्त कार्यप्रणाली तैयार कर नई तकनीक का उपयोग कर हम रेल  की छवि और बेहतर कर सकते हैं खासकर रेल यात्रियों को दी जाने वाली सुविधाओं एवं संरक्षा में सुधार हो ऐसे तरीकों को पहचानना एवं उसकी चर्चा करना प्रेम ग्रुप का मुख्य उद्देश्य होता है. इस  बैठक में अपर महाप्रबंधक, श्री अरुण कुमार शर्मा, प्रधान मुख्य इंजीनियर, श्री के डी  रल्ह , प्रधान मुख्य विद्युत इंजीनियर ,श्री राकेश तिवारी, प्रधान वित्त सलाहकार, श्री ध्रुव सिंह, प्रधान मुख्य चिकित्सा निदेशक डॉक्टर बी सी साहू प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक, श्री विष्णु कुमार ,प्रधान मुख्य यांत्रिक इंजीनियर, श्री एम पी सिन्हा , सहित रेल के तमाम उच्च अधिकारी गण उपस्थित रहे बैठक का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन उप महाप्रबंधक सह प्रेम ग्रुप के सचिव श्री आलोक कुमार झा द्वारा किया गया इन तमाम तथ्यों की जानकारी मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी राजेश कुमार द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए दी गई
Share To:

Post A Comment: