4 और 5 सितंबर को 13007 हावड़ा श्रीगंगानगर उद्यान आभा तूफान एक्सप्रेस रद्द रहेगी वही 6 एवं 7 सितंबर को श्रीगंगानगर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13008 श्रीगंगानगर हावड़ा उद्यान आभा तूफान एक्सप्रेस रद्द रहेगी 


राजन मिश्रा / कपिल तिवारी 
३१ अगस्त २०१९ 

हाजीपुर- उत्तर रेलवे के तुग़लकाबाद और पलवल स्टेशन के बीच चौथी लाइन चालू करने को लेकर 6 सितंबर से 8 सितंबर तक बल्लभगढ़ स्टेशन पर एन आई कार्य किया जाना प्रायोजित है जिसके कारण पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार से गुजरने वाली 13007/13008 हावड़ा- श्रीगंगानगर - हावड़ा उद्यान आभा तूफान एक्सप्रेस का परिचालन दो दिनों तक रद्द रहेगा इसकी सूचना मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी हाजीपुर राजेश कुमार द्वारा उपलब्ध कराई गई 
Share To:

Post A Comment: