Home
Unlabelled
पुलिस की छवि सुधारने को ले डी जी पी ने किया व्यवस्था
पुलिस महानिदेशक बिहार गुप्तेश्वर पांडेय द्वारा राज्य के सभी जिलों से लापरवाह थानाध्यक्षों को थानेदारी से हटाने का निर्देश जारी कई एस आई को सौपी गई थाने की जिम्मेवारी
डी जी पी श्री गुप्तेश्वर पांडेय
पुलिस की छवि सुधारने को ले डी जी पी ने किया व्यवस्था
राजन मिश्रा /गणेश पांडेय
2 अगस्त 2019
पटना -पुलिस मुख्यालय से जारी दिशा निर्देशों के तहत सूबे के सभी संदिग्ध पुलिस निरीक्षकों को उनके पद से हटाते हुए उनके जगह ईंमानदार व आम लोगो के हितो में कार्य करने वाले लोगो को थानाधिकारी के पदों पर बैठाया जा रहा है इसी अलोक में बक्सर जिला जो डी जी पी श्री गुप्तेश्वर पांडेय का गृह जिला भी है इसमें व्यापक स्तर पर फेरबदल करते हुए यहाँ के नगर थाना के प्रभारी अविनाश कुमार को हटाकर सब इंसपेक्टर राहुल कुमार को नगर थानाध्यक्ष बनाया दिया गया है. वहीं, डुमरांव थाना का प्रभार दारोगा कपिलदेव पासवान को दे दिया गया वही इस जिले के प्रभारी पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार द्वारा पांच थाना प्रभारियों को उनके पद से हटाते हुए व्यवस्था को चुस्त करने का प्रयास किया गया है . पुलिस सूत्रों के अनुसार नगर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार, मुफस्सिल थानाध्यक्ष बैजनाथ चौधरी, डुमरांव थानाध्यक्ष एकरार अहमद, ब्रह्मपुर अंचल निरीक्षक विजय कुमार गुप्ता तथा ब्रह्मपुर थानाध्यक्ष तारकेश्वर नाथ तिवारी को लाइन क्लोज करने का आदेश देते हुए इनके स्थान पर एसआइ राहुल कुमार को नगर थानाध्यक्ष, एसआइ कपिलदेव पासवान को डुमरांव थानाध्यक्ष, मुकेश कुमार को मुफस्सिल थानाध्यक्ष तथा एसआइ रंजीत कुमार सिन्हा को ब्रह्मपुर थानाध्यक्ष के पद पर तैनात करते हुए तत्काल प्रभाव से योगदान करने का आदेश जारी किया गया है. वही नगर अंचल निरीक्षक विमल दास को ब्रह्मपुर अंचल तथा सदर अंचल निरीक्षक अवधेश कुमार सिंह को सदर के अलावा नगर अंचल का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.
गौरतलब हो कि नगर थाना की एसआइ नीतू प्रिया को नया भोजपुर ओपी प्रभारी, पुलिस केंद्र से राजन मालवीय को कोरानसराय थानाध्यक्ष तथा औद्योगिक थाना के एसआइ आलोक रंजन कुमार को सिकरौल थानाध्यक्ष का पदभार ग्रहण का आदेश जारी कर दिया गया है. वहीं सिकरौल थानाध्यक्ष रौशन कुमार को बक्सर नगर थाना, नया भोजपुर ओपी प्रभारी ऋषिकेष कुमार को मुफस्सिल थाना तथा कोरानसराय थानाध्यक्ष कमलजीत को पुलिस कार्यालय विधि शाखा में योगदान करने का आदेश दिया गया है. पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार के अनुसार जिले में निरीक्षकों की कमी देखते हुए फिलहाल एसआइ को ही बड़े थानों की कमान सौंपी जा रही है.वही व्यवस्थाओ को देखते हुए और भी निर्णय लिए जा सकते है ताकि पुलिस व्यवस्था चुस्त हो सके अब देखना यह है कि विभाग के इन कार्रवाइयों के बाद जिले के शांति व्यवस्था पर क्या कुछ असर पड़ता है और अपराध और अपराधियों के ग्राफ में कितनी कमी आती है
Back To Top
Post A Comment: