बक्सर की खबरे - रिपोर्टर- हिमांशु शुक्ला / अरविन्द पाठक - 05 सितम्बर 2019
ब्यूरो रिपोर्टर राजन मिश्रा
मुहर्रम को ले पर शांति समिति की बैठक - आगामी 10 तारीख को आनेवाले वाले मुहर्रम को ले नगर थाना, मुफस्सिल थाना समेत कई जगहों पर शांति समिति की बैठक की गई. जिसमें यह तय किया गया कि जगह-जगह प्रशासन की व्यवस्था चुस्त की जाएगी ताकि शांतिपूर्ण माहौल में मोहर्रम का कार्यक्रम हो तथा कोई भी असामाजिक तत्व द्वारा हंगामा किए जाने पर तुरंत प्रशासन को सूचित किया जा सके इसे लेकर मेन थानों द्वारा पहले से ही इसकी व्यवस्था कर ली गई है आज के बैठक में डीजे पर भी पाबंदी लगाने की बात हुई ताकि ध्वनि प्रदूषण को रोका जा सके वही शांतिपूर्ण जुलूस को अपने गंतव्य तक ले जाया जाएगा इस मौके पर नगर थानाध्यक्ष राहुल कुमार, सीओ तथा मुफस्सिल थानाध्यक्ष मुकेश कुमार, सीओ नवल कांत समेत अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी मौके पर रहकर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए विभिन्न मुद्दों पर चर्चा किए सभी ने अपने -अपने विचार भी रखे
शराबी गिरफ्तार - नगर थाना क्षेत्र के पी पी रोड एवं मुसाफिर गंज निवासी अभिषेक कुमार और अर्जुन कुमार को गिरफ्तार किया गया सूत्रों की माने तो ये दोनों व्यक्ति शराब के नशे में हो हल्ला कर रहे थे जिसकी सूचना मिलते ही प्रशासन के लोगो द्वारा इन दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया
रेलवे स्टेशन पर कार्रवाई - आरपीएफ थाना द्वारा स्थानीय बक्सर रेलवे स्टेशन पर चार वेंडरों पर जो अवैध तरीके से कार्य कर रहे थे कार्रवाई करते हुए 4800 रुपये का फाइन किया गया वही वैक्यूम मारने के मामले में भी एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर चालान किया गया
मुफस्सिल थाना द्वारा वाहन चेकिंग- वहीं मुफस्सिल थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान बिना हैमलेट एवं अन्य कागजातों को लेकर वाहन चलाने वालो से लगभग 3000 रूपए का फाइन किया गया.इस मामले में थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि हैमलेट चालकों के लिए अति आवश्यक है उनको समझाया भी जा रहा है ताकि किसी तरह की दुर्घटना आगे ना हो उनके घर के लोग उनका इंतजार कर रहे हैं इस बात को हमेशा ध्यान रखें और हेलमेट का प्रयोग जरूर करें
शिक्षक दिवस मनाया गया - जिले के विभिन्न प्रखंडों में 5 सितंबर जो शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है बड़े ही धूमधाम से विभिन्न स्कूलों एवं कोचिंग संस्थाओं में मनाया गया कई जगह रंगारंग कार्यक्रम भी किया
हैदराबाद से करोड़ों रुपये के सोना लूट के चार अभियुक्तों को जीआरपी पुलिस ने चलती ट्रेन से गिरफ्तार किया -
रिपोर्टर - कपिल तिवारी /अनंत राय
हैदराबाद से करोड़ों रुपये के सोना लूट के चार अभियुक्तों को जीआरपी पुलिस ने चलती ट्रेन से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस सूत्रों के अनुसार , ये लोग हैदराबाद में हुए सोना लूट में शामिल थे और लूट का माल सिकंदराबाद-पटना एक्सप्रेस से लेकर बक्सर आ रहे थे. पक्की जानकारी होने के बाद हैदराबाद पुलिस ने बक्सर जीआरपी से सहयोग मांगा था जिसके बाद जीआरपी के द्वारा आंध्र प्रदेश पुलिस के साथ मिलकर ट्रेन की सघन तलाशी के बाद बक्सर तथा डुमराँव के बीच ट्रेन की बोगी मैं बैठे अपराधियों को दबोच लिया गया. हालाँकि पुलिस को चकमा देने के लिए लुटेरे अलग-अलग बोगियों में लूट के सोने के साथ बैठे हुए थे. लेकिन जीआरपी तथा हैदराबाद पुलिस ने तहकीकात के बाद एक-एक कर चारों को गिरफ्तार कर लिया. बाद में पुलिस सभी को लेकर दानापुर गई जहां से वे उसे सिकंदराबाद ले जाये जाने की खबर है .
Post A Comment: