बक्सर की खबरे - रिपोर्टर हिमांशु शुक्ला/अनंत राय  - 01 सितम्बर  2019 
                                                                     
राजन मिश्रा ब्यूरो रिपोर्टर


ट्रैफिक नियम लागू - नए ट्रैफिक नियम लागू होते ही एसपी के निर्देश पर नगर थाना क्षेत्र सहित विभिन्न प्रखंडों में भी वाहन जांच अभियान चालू कर दिया गया है जिसके अंतर्गत लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है जिससे होने वाली दुर्घटनाओं से बचा जा सके इस तरह क्राइम पर भी कंट्रोल किया जा सकता है औद्योगिक थाना प्रभारी धनसोई थाना प्रभारी सहित कई पुलिस प्रभारियों ने बताया कि ट्रैफिक नियमों के अनुपालन हेतु लोगों में जागरूकता फैलाने के साथ-साथ नए नियम के आधार पर फाइन की रकम भी बढ़ा दी गई है लोगों में फाइन भरने के साथ ही यह भी जागरूक किया जा रहा है कि उनकी सुरक्षा के लिए ट्रैफिक नियमों का अनुपालन अति आवश्यक है जिसके अंतर्गत विभिन्न प्रखंडों में दर्जनों वाहनों की कागज ड्राइविंग लाइसेंस हेमलेट सहित अन्य जरूरी कागजात भी चेक किए गए
शराबी गिरफ्तार - इटाढ़ी थाना क्षेत्र के उनवास  निवासी मंगरु राम पिता - कांता राम को गिरफ्तार कर लिया गया सूत्रों के मुताबिक़ उक्त व्यक्ति शराब के नशे में उत्पात मचा रहा था जिसकी जानकारी होते ही इटाढी  थाना द्वारा उसे गिरफ्तार कर लिया गया है 
शराब विनस्टीकरण का हुआ कार्य - औद्योगिक थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से पकड़े गए करीब 400 लीटर शराब विनस्टीकरण आज किया गया मौके पर वीडियो उत्पाद विभाग के अधिकारी थानाध्यक्ष डीएसपी सहित कई लोग मौजूद थे
भारी मात्रा में तस्करी कर ले जा रहे शराब को मॉडल थाना पुलिस ने किया बरामद- वाहन चेकिंग अभियान के दौरान नगर थाना पुलिस ने  यूपी से मैजिक गाडी में लादकर ला रहे भारी मात्रा में  शराब को बरामद कर लिया तथा पिकअप चालक को गिरफ्तार भी कर लिया गया है।
नगर थाना अध्यक्ष राहुल कुमार के मुताबिक़ शनिवार की शाम गोलम्बर चौक पर वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था इसी दौरान गंगा पुल से होते हुए एक पिकअप तेजी से आती दिखाई दी। पुलिस ने जब पिकअप को रोकने को बोला तो पिकअप और तेजी कर निकलने का प्रयास किया जिसपर पुलिस को शक हुआ और पीछा कर पिकअप को रुकवाया और तलाशी के दौरान पिकअप से  17 पेटी शराब 1152 पीस 180ml की बरामद हुई। तथा चालक भी शराब के नशे में था जिसकी मेडिकल जांच के दौरान स्पष्ट भी हो गया।
वहीं पूछताछ के दौरान चालक की पहचान यूपी के भरौली निवासी रिंकू सिंह यादव के रूप में हुई तथा गाड़ी मालिक यूपी के बड़का खेत निवासी कमलेश सिंह है। वहीं चालक के द्वारा लक्ष्मणपुर से शराब की खेप उठाई गई थी जो भोजपुर के शाहपुर में डेलीवरी करना था।
गौरतलब हो कि सबसे बड़ा सवाल यह खड़ा हो रहा है कि जब गंगा पुल पार किया तो वहां की ड्यूटी में तैनात पुलिस ने इस वाहन को क्यों नहीं रोका वही अब आगे यह देखना है कि इस बरामदगी के बाद की सूचनाओ पर पुलिस क्या रुख अपनाती है और कितने लोगो की गिरफ्तारी हो पाती है  
Share To:

Post A Comment: