रेल जीवन पर आधारित कथा संग्रह “राजधानी एक्सप्रेस जा चुकी है” हेतु
महाप्रबंधक से सम्मानित हुए बिहिया स्टेशन के प्रबंधक अखिलेश

राजन मिश्रा     
हाजीपुर-19.09.19

आज महाप्रबंधक श्री ललित चंद्र त्रिवेदी द्वारा रेल जीवन पर आधारित कथा संग्रह “राजधानी एक्सप्रेस जा चुकी है” के लेखक श्री अखिलेश कुमार को मुख्य राजभाषा अधिकारी श्री एन. पी. सिन्हा की उपस्थिति में राजभाषा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. गौरतलब है कि श्री अखिलेश कुमार दानापुर मंडल के बिहिया रेलवे स्टेशन पर स्‍टेशन प्रबंधक के पद पर तैनात हैं. स्टेशन प्रबंधक जैसे व्यस्त और जिम्मेदार पद पर कार्य करते हुए श्री अखिलेश ने इस पुस्तक की रचना की है जिसकी सर्वत्र प्रशंसा हो रही है. अखिलेश कुमार का मानना है कि उसका मकसद प्रेमचंद की यथार्थवादी परंपरा को आगे बढाते हुए साहित्य को सामाजिक सरोकारों
तथा प्रगतिशील मूल्यों को आगे बढाना है. उनका कहना था कि रेल सेवा में परिचालन जैसे व्यस्त कार्य को करते हुए रचना करना आसान नहीं है लेकिन  जब काम का जुनून हो तो इसे अंजाम तक पहुँचाना भी बहुत बड़ी बात नहीं हैं. श्री अखिलेश कुमार का हाल में “महाजाल” उपन्यास भी बोधि प्रकाशन से प्रकाशित हो चुका है जिसमें उन्होंने चिकित्सा व्यवस्था को महाजाल की संज्ञा से नवाजा है. अखिलेश की लेखनी बंधे-बंधाये ढर्रे से अलग जनता से सीधे संवाद
करती है.

Share To:

Post A Comment: