बक्सर के केंद्रीय कारा में एक कैदी ने की आत्म हत्या की नाकाम कोशिश
 

राजन मिश्रा /हिमांशु शुक्ला

23 सितम्बर २०१९ 

बक्सर- बक्सर के केंद्रीय कारा के  में आज एक कैदी  ने अपना ही गला काटकर आत्महत्या करने का प्रयास किया.  यह घटना मंगलवार को दिन में लगभग 11:40 बजे  हुई इस समय जेल के सभी कैदी जेल परिसर में मौजूद थे. इस घटना के बाद लहूलुहान हालत में उच्च कक्षपाल पुंडरीक प्रसाद सिंह तथा कक्षपाल मोहम्मद रहमान के द्वारा आनन - फानन में उक्त कैदी को सदर अस्पताल में भर्ती कराते हुए चिकित्सकों द्वारा उसका उपचार कराया गया जहा से उसे खतरे से बाहर बताते हुए डॉक्टरों द्वारा वापस केंद्रीय कारा में भेज दिया गया . घटना की पुष्टि करते हुए जेल उपाधीक्षक सतीश कुमार सिंह द्वारा बताया गया कि, गफ्फार खान आरा जिले के जगदीशपुर मीट बाजार का निवासी है तथा जगदीशपुर थाना कांड संख्या 174/14 का सजावार बंदी है. उसने किसी धारदार हथियार से अपना गला काट लिया है. इस घटना के बाद उसे विशेष निगरानी में रखा गया है ताकि, इस प्रकार की घटना की पुनरावृति ना हो . सूत्रों कि माने तो  उक्त बंदी पोक्सो एक्ट का आरोपी है. उस पर बच्ची से बलात्कार का आरोप लगा था, जिसमें  उसे सजा हो गई. सजा के बाद उसे केंद्रीय कारा में रखा गया है.  जेल प्रशासन द्वारा मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. जांच के बाद ही घटना के  कारणो का पता चल पायेगा। वैसे इस घटना ने जेल प्रशाशन पर कई अनसुलझे सवाल खड़े कर दिए है 
Share To:

Post A Comment: