Home
राष्ट्रीय
बैंक छह दिन के लिए बंद रहेंगे , निपटा ले जरुरी काम ---- राजन मिश्रा /गणेश पांडेय
बैंक छह दिन के लिए बंद रहेंगे , निपटा ले जरुरी काम
राजन मिश्रा /गणेश पांडेय
२४ सितम्बर २०१९
पटना - 25 सितंबर के बाद से ही दो अक्टूबर तक बैंक छह दिन के लिए बंद रहेंगे. सूत्रों की माने तो चार बैंकों के अधिकारियों के संगठन की ओर से प्रस्तावित हड़ताल के चलते 26 व 27 सितंबर को बैंकों में कामकाज ठप रहेगा. इसके बाद 28 सितंबर को महीने का चौथा शनिवार व 29 सितंबर को रविवार की छुट्टी के चलते बैंक बंद रहेंगे. वहीं, 30 सितंबर को अर्द्धवार्षिक लेखाबंदी के कारण बैंकों में कुछ देर ही काम होने से करीब -करीब कामकाज पूरी तरह बाधित ही रहेगा. एक अक्टूबर को एक दिन के लिए बैंक खुलेंगे, लेकिन दो अक्टूबर को गांधी जयंती पर अवकाश रहेगा. ऐसे में अब तीन अक्टूबर से ही बैंकिंग से जुड़े कामकाज सुचारु रूप से हो सकेंगे. ऐसे में बैंकों में सात दिनों के भीतर केवल एक दिन ही बैंकिंग कार्य होंगे. बाकी दिनों में बैंकिंग से जुड़े कामों के अलावा चेक क्लियरेंस, एनईएफटी, आरटीजीएस और एटीएम सेवा भी प्रभावित रहने की संभावना है. ऑल इंडिया बैंकिंग ऑफिसर्स एसोसिएशन के महासचिव डॉ. कुमार अरविंद के मुताबिक़ बैंकों में कामकाज ठप रहने से लोगों को बैंकिंग से जुड़े काम 25 सितंबर से पहले निपटा लेना चाहिए. बाद में बैंकिंग समेत एटीएम में कैश की किल्लत भी ग्राहकों को उठानी पड़ सकती है. 29 सितंबर से शुरू हो रहे दुर्गापूजा को लेकर कैश की मांग भी बढ़ने वाली है
Back To Top
Post A Comment: