Home
Unlabelled
पितृपक्ष मेला के अवसर पर जबलपुर एवं हबीबगंज से गया के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन -राजन मिश्रा
पितृपक्ष मेला के अवसर पर जबलपुर एवं हबीबगंज से गया के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन
राजन मिश्रा
7 सितंबर 2019
हाजीपुर- गया में लगने वाले पितृपक्ष मेला के अवसर पर यात्रियों के भीड़भाड़ के मद्देनजर रेलवे ने गया जाने के लिए हबीबगंज एवं जबलपुर रेलवे स्टेशन से गया तक पहुंचाने वाली स्पेशल ट्रेन के परिचालन की व्यवस्था को बनाया है जिसके तहत 01659- हबीबगंज से गया के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी जो हबीबगंज से 12, 17, 22 एवं 27 सितंबर को खुलेगी वही यह गाड़ी 01670 बनकर गया से हबीबगंज के लिए 15,20 एवं 25 सितंबर को खुलेगी दूसरी तरफ रेलवे द्वारा 01711 जबलपुर से गया के लिए स्पेशल ट्रेन 14, 19 एवं 24 सितंबर को खोली जाएगी वही यह गाड़ी 01712 बनकर गया से जबलपुर के लिए 13,18, 23 एवं 28 सितंबर को खुलेगी इन गाड़ियों में कुल 21 कोच लगे हैं ताकि यात्रियों को इसी प्रकार के समस्याओं का सामना नहीं करना पड़े
Back To Top
Post A Comment: