बक्सर के बड़का राजपुर में करंट लगने से किशोर की दर्दनाक मौत


 राजन मिश्रा /अरविंद पाठक

बक्सर - मुख्यालय से लगभग 15 किलोमीटर दूरी पर स्थित सिमरी थाना अंतर्गत आने वाले बड़का राजपुर गांव के एक किशोर की बिजली के तार की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई. सूत्रों की माने तो किशोर अपने घर के बाहर निकला तभी सड़क पर गए विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आ जाने से उसकी दर्दनाक मौत हो गई घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया. गौरतलब हो कि अशोक गोड़ का पुत्र ओमप्रकाश गोड़ सुबह तकरीबन 6 बजे घर के बाहर निकला जो सड़क पर झूल रहे बिजली के तार से सट कर वह विद्युत की चपेट में आ गया. जिससे किशोर की दर्दनाक मौत हो गई थी. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया.घटना की सूचना पर सिमरी बीडीओ अजय कुमार मौके पर पहुंच गए. लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया. उन्होंने कहां कि, मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजना के अंतर्गत मृतक के परिजनों को 20 हज़ार रुपये का मुआवजा दिया गया है. वहीं, मुखिया की तरफ से 3 हज़ार मुआवजे की राशि दी गई है. इसके साथ-साथ बिजली कंपनी के एसडीओ को भी निर्देशित किया गया है कि, वह बिजली के तारों को दुरुस्त करें. साथ ही कंपनी की तरफ से मृतक के परिजनों को 4 लाख रुपये मुआवजा दिलाना सुनिश्चित करें. अब देखना यह है कि सरकारी तंत्र द्वारा कितनी तीव्रता से इस पीड़ित परिवार को मुआवजे की राशि उपलब्ध कराई जाती है
Share To:

Post A Comment: