बक्सर मे सीएसपी संचालक से लाखो की लूट

राजन मिश्रा/हिमांशु शुक्ला
7/11/2019

बक्सर- अपराध और अपराधी  बक्सर में इन दिनों पुलिस की सख्ती के बावजूद बढ़ते ही जा रहे हैं  आज एक मामले में  लाखों की लूट  एक सीएसपी संचालक से की गई
औद्योगिक थानाक्षेत्र अंतर्गत बक्सर अहिरौली तटबंध पर बीते मंगलवार की देर रात अपराधियों द्वारा लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिए जाने की घटना सामने आई है. जिसमें एक सीएसपी संचालक के पुत्र से 5 लाख 37 हज़ार रुपये लूट लिए जाने का मामला सामने आया है.
सूत्रों की माने तो घटना बीते मंगलवार लगभग 9.30 की है. जब बक्सर विश्वामित्र कॉलोनी निवासी संजय सिंह, पिता-सुरेंद्र सिंह शहर में मौजूद बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम से 5 लाख 37 हजार रुपये निकाल कर बाइक से अपने घर जा रहे थे. इस बीच जैसे ही वो बक्सर कोइलवर तटबंध पर पहुँचे कि, दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने बाइक को आगे बढ़ाते हुए उसे अपने घेरे में ले लिया और सारे पैसे लूटकर हवा में हथियार लहराते हुए आराम से भाग निकले. घटना के बाद लूट का शिकार युवक पुलिस अधीक्षक को इसकी सूचना देने के साथ ही रात दस बजे औद्योगिक पुलिस को लूट की जानकारी दी. लूट की जानकारी मिलते ही पुलिस द्वारा घटनास्थल पर जाकर छानबीन भी किया गया
इस मामले मे थानाध्यक्ष औधोगिक,बक्सर के मुताबिक युवक के बयान पर औद्योगिक थाना में लूट का मामला दर्ज करने के साथ ही पुलिस अनुसंधान में जुट गई है. लूट के शिकार युवक के पिता सुरेंद्र सिंह राजपुर में सीएसपी संचालक हैं. घटना की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया है कि मामले पर  छानबीन की जा रही है. गौरतलब हो कि बीते दिन भी कई सीएसपी संचालकों के साथ कई छोटी-बड़ी घटनाएं हो चुकी हैं इन मामलों में कई छोटे-मोटे लुटेरों को जेल भी भेजे जाने की खबर है बावजूद इसके इन कारनामों का नहीं रुकना यह साबित करता है कि ऐसे कारनामों के पीछे किसी बड़े सरगना का हाथ है जो नाबालिक बच्चों और कम उम्र के नवयुवकों का उपयोग कर इस प्रकार के घटनाओं को अंजाम देता है ऐसे लोगों पर जांच बढ़ाते हुए कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की व्यवस्था सरकार को करनी होगी ताकि आने वाले समय में अपराध और अपराधी कम हो
Share To:

Post A Comment: