बक्सर के सिद्धनाथ घाट पर गंगा किनारे मिला नग्न अवस्था में महिला का शव , सनसनी
राजन मिश्रा / कपिल तिवारी
8 नवंबर 2019
राजन मिश्रा / कपिल तिवारी
8 नवंबर 2019
बक्सर- बक्सर शहर के बीचों-बीच सिद्धनाथ घाट के किनारे आज शुक्रवार की शाम नग्न अवस्था में एक अज्ञात महिला का शव मिलने से सनसनी का माहौल है हालांकि सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. साथ ही मामले की जांच में जुट गई. पुलिस ने महिला की पहचान के लिए सभी थानों में महिला की तस्वीर भेज दिया है. सूत्रों की माने तो इस महिला के शव को लोगों ने तब देखा जब लोग नहाने के लिए घाट के तरफ पहुंचे वैसे चर्चाओं का बाजार गर्म है कुछ लोगों का यह भी कहना है कि देखने से प्रतीत होता है कि किसी ने मार कर इस महिला को फेंक दिया है अब आगे यह देखना है कि पुलिस की कार्रवाई किस तरफ अपना रुख लेती है और इस मामले में इस मृतक महिला के पीछे क्या रहस्य है इसका खुलासा पुलिस कैसे करती है
Post A Comment: