देश में आज रात 12 बजे से पूरी तरह संपूर्ण लॉक डाउन कोई भी व्यक्ति घर से ना निकले बाहर- नरेंद्र मोदी
कोरोना वायरस को खत्म करने का कोई अन्य उपाय नहीं देश हित में सख्त कदम उठाना हो चुका है आवश्यक - मोदी
राजन मिश्रा
24 मार्च 2020
पटना- कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी को रोकने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा एक बड़ा कदम उठाते हुए देश हित में आने वाले 21 दिनों के लिए देश में कोरोना वायरस के सफाया को लेकर पूर्ण रूप से लॉक डाउन की घोषणा कर दी गई है देश के लोगों को संबोधित करते हुए देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने बताया कि यह लॉक डाउन एक तरह से कर्फ़्यू ही है. यह जनता कर्फ्यू से और सख्त होगा. इस दौरान सड़क पर निकलने वाले हर व्यक्ति पर पाबंदी रहेगी. लॉक डाउन आगामी 14 अप्रैल तक रहेगा. 14 अप्रैल तक पूरे देश में हर गली, हर मोहल्ले, हर कस्बे, हर गांव से लेकर शहर तक यह कर्फ़्यू लागू रहेगा. प्रधानमंत्री ने स्पष्ट किया है कि लॉक डाउन के दौरान किसी भी सूरत में घर से बाहर नहीं निकलना है यही देश तथा अपने परिवार को बचाने का एकमात्र रास्ता है. हालांकि, इस दौरान आवश्यक सेवाएं पूर्व की तरह ही खुली हुई हैं अपने संबोधन के दौरान उन्होंने यह भी बताया कि इस लॉक डाउन में लोग अपने घरों के बाहर लक्ष्मण रेखा खींचने और यह तय कर लें कि हमें घर से बाहर नहीं निकलना है देशभर में जो जहां है वही रहेगा उन्होंने यह भी कहा कि दूसरे देशों और मेडिकल एक्सपर्ट्स की माने तो कोरोना वायरस का साइकिल किसी भी तरह से तोड़ना आसान नहीं है उन्होंने यह भी कहा कि कई समृद्ध देश इस वायरस को मारने को लेकर कई तरह की मेडिकल खोज में लगे हुए हैं लेकिन अभी तक जो भी देश इस वैश्विक महामारी कोरोनावायरस से बाहर निकला है वहां लॉक डाउन का रास्ता ही अपनाया गया है उन्होंने यह भी कहा कि सरकार गरीबों और देश की तमाम जनता के साथ उन सभी लोगों का शुक्रगुजार है जो मेडिकल क्षेत्र से आते हैं जो लोग अपने जान की बाजी लगाकर देश के लोगों को सुरक्षित करने में भागीदार हैं उन्होंने यह भी कहा कि देश में आवश्यक सेवाओं की कोई कमी नहीं है और ना ही होने दी जाएगी आने वाले दिनों में लोगों के सहयोग से इस कोरोनावायरस रूपी वैश्विक महामारी से हम लोग निश्चित ही बाहर आएंगे लेकिन इसके लिए सरकार के गाइडलाइन पर चलना अति आवश्यक है क्योंकि इसको रोना वायरस का फैलाव इतना अधिक है एक संक्रमित व्यक्ति सैकड़ों लोगों को एक साथ संक्रमित कर सकता है उन्होंने यह भी बताया कि शुरुआत में केवल 11 दिनों में ही 100000 संक्रमित व्यक्तियों से 200000 संक्रमित व्यक्ति हो गए वहीं 4 दिनों बाद संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 300000 में बदल गई ऐसी स्थिति में यदि हमने अपने आप को नहीं बदला हम यदि अपने पा बंधुओं को नहीं समझते तो आने वाले दिनों में हम और हमारे परिवार पूरे तरह से असुरक्षित हो जाएंगे उन्होंने यह भी कहा कि लोगों का सहयोग 1 दिन के जनता कर्फ्यू से ही पता चल गया और जनता ने यह साबित कर दिया कि बड़ी से बड़ी समस्या से जूझने के लिए भारत देश के तमाम लोग एक प्लेटफार्म पर आकर किसी भी चुनौती का सामना कर सकते हैं उन्होंने अंततः यह भी बताया किसी को घबराने की आवश्यकता नहीं है अपनी सुरक्षा अपना बचाव इसी में है कि वह अपने कमरे में बंद रहे अपने घर से बाहर ना निकले और सरकार द्वारा लगाए गए 21 दिन के इस लॉक डाउन का लगातााार अनुपालन करें आवश्यक सेवाओं के लिए भी गाइडलाइन जारी किया गया है जिस पर चलकर हम आने वाले दिनों में इस वैश्विक महामारी को दूर भगा देंगे और यह हमारी सबसे बड़ी उपलब्धि होगी उन्होंने बताया कि सरकार मेडिकल संसाधनों के लिए 15,000 करोड़ रुपए खर्च करने की व्यवस्था केे साथ आर्थिक पैकेज का व्यवस्था भी किया जाएगा ताकि देश के लोगों को किसी भी हाल में सुरक्षित रखा जा सके
Post A Comment: