भारत में तेजी से बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामले, देश में अब तक 370 पॉजिटिव बिहार के एम्स में भी एक मरीज की मौत, पटना भी हुआ लॉक डाउन
राजन मिश्रा
22 मार्च 2020
पटना - देश में कोरोना से मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ते ही जा रहा है। महाराष्ट्र में जहां 63 साल के एक मरीज ने बीती रात दम तोड़ दिया तो वहीं बिहार में पटना एम्स में एक 38 साल के व्यक्ति की बीती रात मौत हो गई। वहीं भारत में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है। आज दोपहर चतक देश में कुल 370 मरीजों में कोरोना वायरस की पुष्टि हो चुकी है। इस बीच देश में 31 मार्च तक सभी यात्री ट्रेनें रद कर दी गई है। भारतीय रेलवे के मुताबिक 31 मार्च तक सभी यात्री ट्रेनों को रद कर दिया गया है।इस बीच देश के तीन राज्यों में लॉकडाउन के आदेश दे दिए गए हैं। आज पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने 31 मार्च तक राज्य में लॉकडाउन का आदेश दे दिया हैं।दुनियाभर में कोरोना वायरस के कारण संक्रमित मरीजों की संख्या लाखों तक पहुंच चुकी है।170 से ज्यादा देशों तक फैल चुके इस घातक वायरस के कारण अब तक 13 हजार से ज्यादा लोगों की मौते हो चुकी है। हालांकि बार-बार देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी समेत बड़े-बड़े वैज्ञानिकों का यह कहना है कि इस वायरस को साफ-सुथरा रहने और भीड़भाड़ से बचने से ही बचाया जा सकता है अभी तक इसके इलाज का कोई रास्ता नहीं मिल सका है इसलिए इस भयावह महामारी से बचने का रास्ता लोगों को खुद ही साफ रह कर मास्क लगाकर और प्रतिदिन चार से पांच बार साबुन से हाथ धो कर सैनिटाइजर का लगातार उपयोग कर अपने आप को बचाना है आने वाले दिनों में इस रोग का भी कुछ ना कुछ निदान निकलना ही है इसलिए लोगों को संयम से काम लेते हुए अपना बचाव इस विकट परिस्थिति में करना है गौरतलब हो कि महाराष्ट्र से फैक्ट्रियों के बंद हो जाने के बाद वहां कार्य कर रहे बिहारियों को स्पेशल ट्रेन से बिहार भेजा गया है जिन लोगों का जांच नियमित रूप से करते हुए आइसोलेशन की व्यवस्था की जा रही है बक्सर रेलवे स्टेशन पर भी चिकित्सकों की टीम के साथ ही अस्पताल में कार्यरत लोगों का स्पेशल ड्यूटी लगाकर संक्रमित लोगों का पता लगाया जा रहा है और समुचित व्यवस्था इन लोगों के लिए की जा रही है सूत्र यह भी बता रहे हैं कि संक्रमित लोगों को व्यवस्थित तो किया जा रहा है लेकिन विभाग से आए यहां पर कार्यरत लोगों के लिए बहुत ही कम व्यवस्था दी गई है यहां तक कि चाय नाश्ते का भी प्रबंध नहीं होने के कारण इन लोगों द्वारा ड्यूटी करना मशक्कत भरा हो गया है अचानक से आए इस महामारी के कारण सभी स्टाफ अपना कार्य तो पूरे तरीके से कर रहे हैं लेकिन कहीं ना कहीं इनके भी मन में यह डर बना हुआ है की संक्रमित लोगों के चपेट में यह लोग भी ना आ जाए ऐसी स्थिति में सरकार के लोगों को कम से कम इस महामारी से बचाने वाले लोगों के लिए विशेष व्यवस्था रखनी चाहिए ताकि सभी लोग चुस्ती से अपना काम कर सकें स्वास्थ्य विभाग के लोगों को कुछ लोगों पर आश्रित नहीं रहना चाहिए तमाम लोगों का ड्यूटी बारी-बारी से लगाकर इस महामारी से मुक्ति पाने की कोशिश करनी चाहिए इसी बीच बिहार के राजधानी पटना को भी लॉक डाउन करने की खबरें आने लगी है जिससे बिहार के लोगों में भी इस वायरस के प्रकोप से भय का माहौल व्याप्त है और लोग खुद ही प्रधानमंत्री द्वारा लगाए गए जनता कर्फ्यू का जमकर पालन भी कर रहे हैं और लोगों से पालन करने की अपील भी कर रहे हैं ताकि देश के लोग ज्यादा से ज्यादा सुरक्षित रह सकें
Post A Comment: