पूर्व मध्य रेल द्वारा खाद्य सामग्री तथा कोयला की वृहत पैमाने पर की गई ढुलाई चलीं 155 मालगाड़ियाँ
राजन मिश्रा/अरविंद पाठक
12 अप्रैल 2020
हाजीपुर - वर्तमान परिस्थितियों की देखते हुए बाजार में आवश्यक सामानों की कोई कमी ना हो इसके लिए पूर्व मध्य रेल द्वारा प्राथमिकता से मालगाडियों का परिचालन किया जा रहा है । कोविड-19 के मद्देनजर तमान चुनौतियों के बावजूद पूर्व मध्य रेल के हजारों रेलकर्मियों चौबीसों घंटे मेहनत कर अपने सामाजिक दायित्वोें को निभा रहे हैं ।
पूर्व मध्य रेल में दिनांक 11 अप्रैल को 155 मालगाड़ियों का परिचालन किया गया । जिसके दौरान पूर्व मध्य रेल के विभिन्न टर्मिनलों पर 58 रेक की लोडिंग की गई एवं 25 रेक अनलोड किए गए । इनमें आम लोगों के सामान्य आवश्यकता की वस्तुओं के 03 रेक तथा कोयला के 55 रेक सहित कुल 58 रेक की लोडिंग हुई । साथ ही खाद्य सामग्री के 04 रेक तथा ताप विद्युत घरों में आपेर्ति हेतु कोयला के 21 रेक सहित कुल 25 रेक अनलोड किए गए ।
साथ ही आज पूर्व मध्य रेल के अलग-अलग 08 टर्मिनलों पर 05 रेक खाद्य सामग्री के, 02 रेक सीमेंट के तथा स्टोन चिप्स के 01 रेक की अनलोडिंग जारी है । इन तमाम तथ्यों की जानकारी मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी राजेश कुमार द्वारा उपलब्ध कराई गई
Post A Comment: