बिहार सरकार ने 20 अप्रैल से कार्यालयों को खोलने और कुछ सेवाओं में छूट देने का किया ऐलान , जारी हुआ पत्र
आवश्यक सेवाओं के साथ कृषि कार्य और ग्रामीण क्षेत्रों में भवन निर्माण सहित कई कार्यों को करने की दी गई छूट बशर्ते सभी को सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन आवश्यक रूप से करना होगा
राजन मिश्रा / अरविंद पाठक
19 अप्रैल 2020वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से उत्पन्न हुआ है उससे विगत कई दिनों से देश ही नहीं विदेशों में भी लॉक डाउन की व्यवस्था बनी हुई है जिससे सरकार के साथ-साथ आम लोगों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ऐसे में बिहार सरकार द्वारा कदम उठाते हुए सरकारी दफ्तरों को खोलने सहित और कई कार्यों में 20 अप्रैल से छूट देने की व्यवस्था कर दी गई है हालांकि इस संबंध में केंद्र सरकार द्वारा भी निर्देश जारी कर दिया गया है जिसे देखते हुए बिहार सरकार द्वारा सभी जिलों के जिला पदाधिकारियों को संबंधित दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं जिससे कार्यालयों पर कार्य अब शुरू हो जाएंगे जारी निर्देश के मुताबिक अधिकारियों को प्रतिदिन कार्यालय आना होगा वही संविदा पर बाहर तथा समूह के केवल 33 फीसद कर्मचारी कार्यालय आएंगे.
वही आवश्यक सुविधाओं के अलावा भी कृषि कार्य और आवश्यक डिलीवरी सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भवन निर्माण आदि के कार्यों को शुरू करने की व्यवस्था सरकार द्वारा की गई है लेकिन सरकार द्वारा यह भी कहा गया है कि इन तमाम कार्यों को करने के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग और पूरी तरह से सुरक्षा का पुख्ता व्यवस्था रखना है क्योंकि वैश्विक बीमारी से जूझते इस देश को लोगों का समर्थन तो मिल ही रहा है लेकिन इनकी सुरक्षा भी उतनी ही आवश्यक है जितना कार्यों का होना आवश्यक है इसी को देखते हुए सरकार द्वारा सशक्त आदेशों को जारी कर दिया गया है
गौरतलब हो कि वैश्विक महामारी के चलते हुए लॉक डाउनलोड लोगों की अर्थव्यवस्था के साथ-साथ सरकारी अर्थव्यवस्था भी चरमरा गई है जिसे देखते हुए धीरे-धीरे सरकार कार्यों को शुरू करने की व्यवस्था कर रही है लेकिन सरकार का प्राथमिकता यह है कि वैश्विक महामारी को फैलने से किसी भी तरह रोकना है इसीलिए धीरे-धीरे शर्तों के मुताबिक लोगों को राहत पहुंचाने की कोशिश में सरकार लगी है और यहां के लोगों को भी चाहिए कि सरकार की पूरी मदद करें अपने घरों में रहे अनावश्यक कार्यों से बाहर ना निकले आवश्यक कार्यों के लिए सरकार अपने आप ही व्यवस्था कर रही है सरकार और जिला प्रशासन के दिशानिर्देशों को मानना सभी लोगों का कर्तव्य भी है और सरकार कहीं ना कहीं लोगों को बचाने के लिए ही कभी कठोर कदम उठाती है तो कभी राहत भी पहुंचाती है और विकट समय में यदि लोगों ने सरकार का साथ नहीं दिया तो कोरौना रूपी इस महामारी का मॉनिटरिंग सरकार सही ढंग से नहीं कर पाएगी और कई लोग काल के गाल में समा जाएंगे इसलिए ऐसे में सरकार के द्वारा बताए गए दिशा निर्देशों का पालन नितांत आवश्यक है और सभी लोगों को इसमें सहयोग देना ही होगा
Post A Comment: