सभी 38 जिलों में होगी डोर टू डोर स्क्रीनिंग हारेगा बिहार में हारेगा कोरोना-- नीतीश कुमार


राजन मिश्रा 
24 अप्रैल 2020

पटना- वैश्विक महामारी का रूप ले चुके कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे को देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा समीक्षा बैठक कर हॉटस्पॉट और इसके आसपास के क्षेत्रों को पूरी तरह सैनिटाइज करते हुए संक्रमित व्यक्ति के सभी चेन को चिन्हित करते हुए तत्काल ज्यादा से ज्यादा टेस्टिंग कराने का आदेश दिया गया है वही उन्होंने यह भी कहा है कि सभी 38 जिलों में  डोर टू डोर स्क्रीनिंग  की जाएगी  डोर टू डोर  स्क्रीनिंग का दायरा बढ़ाया जाएगा  और पल्स पोलियो अभियान के तर्ज पर  डोर टू डोर जांच कराने की व्यवस्था भी किया जाएगा उन्होंने जिलों की प्राथमिकता का निर्धारण करते हुए सभी जिलों में डोर टू डोर स्क्रीनिंग कराने के आदेश  दिए हैं ताकि शुरुआत में ही  लक्षणों के आधार पर उचित इलाज कर  इस महामारी को खत्म किया जा सके  इस दौरान उन्होंने कहा कि लोगों को भी समझना होगा कि सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन इस रोग को भगाने के लिए  बहुत आवश्यक है  और इसे लोगों को गंभीरता से समझना होगा , पालन करना होगा क्योंकि यही एकमात्र  इस रोग से बचाव का प्रभावी तरीका है वहीं उन्होंने लोगों को साफ सफाई पर ध्यान देने और रोगों से बचने को ले जागरूकता फैलाने के दिशा निर्देश भी दिए हैं


Share To:

Post A Comment: