बज्रपात की चपेट मे आने से 5 लोगों की दर्दनाक मौत, एक की स्थिति नाजुक


राजन मिश्रा / गणेश पांडे
19 अप्रैल 2020
बिहार में एक तरफ जहां कोरोना महामारी के कारण कोहराम मचा है. वहीं दूसरी ओर प्रकृति की मार किसानों को लगातार  अपनी जान देकर झेलनी पड़ रही है. सूत्रों की माने तो रविवार को भारी बारिश और तूफान में 5 लोगों की मौत हो गई. तेज आंधी-तूफान में वज्रपात होने से 5 लोग झुलस गए. गोपालगंज और सीवान में दो-दो लोगों के साथ ही नालंदा के एक व्यक्ति की भी वज्रपात में झुलसने से मौत हो गई
गोपालगंज जिले में कटेया थाना इलाके के देवरिया गांव में दो लोगों की मौत वज्रपात की चपेट में आने से हो गई. जबकि एक युवक की स्थिति नाजुक बताई जा रही है. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सीवान जिले के  गुठनी और जीरादेई में आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई. इस घटना के बाद मृतक के परिजनों के बीच मातम का माहौल और रोने के चित्कार से आसपास के माहौल भी बहुत खराब है वही बिहार के नालंदा जिले के हरनौत थाना क्षेत्र के अलीनगर गांव में वज्रपात से एक किसान की मौत होने की खबर है. मिली जानकारी के मुताबिक रविवार की देर शाम अचानक मौसम खराब होने के कारण किसान वाल्मीकि प्रसाद अपने खलिहान में पावर टिलर को ढंकने गए थे तभी अचानक वज्रपात हो गया. जिसकी चपेट में आने से उनकी मौत हो गई.
गौरतलब हो कि वैश्विक महामारी के शिकार इस देश में लोगों को बुरी तरह से प्रभावित कर चुका है किसान लोग भी पिछले 1 महीने से अपने कार्य को बाधित कर सरकार द्वारा जारी किया दिशा निर्देशों का पालन करते हुए अपने घरों में बंद है और इसी में प्राकृतिक आपदा इनके सामने आ गई सबसे दुखद यह बात है कि जब सरकार द्वारा किसानों के लिए कुछ व्यवस्था की गई तो प्रकृति ने अपना कहर इन पर बरपा दिया ऐसे में तत्काल सरकार को इन लोगों के बारे में सोचते हुए को मदद पहुंचाने की दरकार है





Share To:

Post A Comment: