जयसवाल क्लब के बिहार प्रभारी गोविंद जयसवाल ने कराया भूखो को भोजन, गरीबों में बॉटा खाना
राजन मिश्रा
11अप्रैल 2020
राजन मिश्रा
11अप्रैल 2020
बक्सर - जायसवाल क्लब के बिहार प्रभारी गोविंद जयसवाल द्वारा आज पांच भूखे लोगों को भोजन कराने का कार्य किया इसमें इन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन भी किया और सूचना मिलते ही अपने घर बुलाकर पांच उन लोगों को भरपेट खाना खिलाया गोविंद जयसवाल को इसकी सूचना चिली रेस्टोरेंट के मालिक द्वारा दी गई थी कि दर्जी मोहल्ले में 5 लोग भूखे हैं वही इन्होंने रामरेखा घाट में जाकर लगभग 25 गरीब लोगों को खाना खिलाने का कार्य किया लगाने अपने घर बुलाककी जिलाध्यक्ष किरण जायसवाल, जिला कोषाध्यक्ष मीना जायसवाल और सहयोगी मुन्ना जायसवाल ने सतीश शर्मा चिल्ली रेस्टोरेंट के मालिक ने दर्जी मोहल्ला में बताया 5 लोग भूखे है उनको वितरण किया गया और रामरेखा घाट ,जगहों में 25 लोग को जायसवाल क्लब के बिहार प्रभारी गोविन्द जायसवाल ने घर पर पूरी,आलू ,परवल की भुजिया तैयार कर वितरण किया सभी लोग अपने अपने घर तैयार कर या सहयोग कर भूखे को भोजन कराएं इससे बड़ा पूण्य कोई नही
Post A Comment: