कोरोना लॉक डाउन फेज टू में केंद्र ने जारी की नई गाइडलाइन
जानिए कौन सी सुविधा शुरू की गई और क्या रहेगा बंद
राजन मिश्रा
15 अप्रैल 2020
वैश्विक महामारी जो कोरोना रूपी वायरस से उत्पन्न हुई है इसके चलते सरकार को पूरे देश में लॉक डाउन की व्यवस्था बनानी पड़ी बावजूद इसके लगातार इस वायरस के कारण पीड़ित होते गए बहुत से लोग ठीक भी हुए हैं वहीं कुछ लोगों को अपनी जान भी गंवानी पड़ी विशेषज्ञों लोगों द्वारा अभी तक इस वायरस को मारने की व्यवस्था नहीं की जा सकी है लेकिन इससे बचाव को ले सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन और साफ-सफाई के साथ रहना आवश्यक था जिसे देखते हुए सरकार द्वारा 21 दिन का लॉक डाउन लगाया गया लेकिन फिर भी रोगियों की संख्या बढ़ती गई और को रोना फेज टू में 3 मई तक फिर से लॉक डाउन सरकार द्वारा जारी कर दिया गया इस फेस टू के लॉक डाउन के बाद सरकार द्वारा गाइडलाइन भी जारी किया गया ताकि देश के लोगों को कुछ सहूलियत मिल सके इस गाइडलाइन के मुताबिक खाने-पीने और दवा बनाने वाली तमाम इंडस्ट्रीज़ खुली रहेंगी. इसके साथ ही ग्रामीण भारत में सारे कल-कारखाने खोलने का निर्देश दिया गया है. नई गाईडलाइन्स के अनुसार मनरेगा के कार्यों को भी अनुमति दी गई है जिसके तहत कहा गया है कि सिंचाई और जल संरक्षण को प्राथमिकता दें
नई गाईडलाइन्स में कहा गया है कि ये सभी गतिविधियाँ राज्य / केंद्रशासित प्रदेशों द्वारा अनुमति देने के बाद शुरू होंगी हालांकि इससे पहले सोशल डिस्टेंसिंग के उपाय भी किये जाएं. गृह मंत्रालय द्वारा कोरोना वायरस से संबंधित कोविड-19 प्रबंधन के लिए जारी किये गये राष्ट्रीय निर्देश में कहा है कि सभी सार्वजनिक स्थानों, कार्यस्थलों पर फेस कवर पहनना अब से अनिवार्य है. सार्वजनिक स्थानों पर थूकना दंडनीय होगा गाइडलाइन में दिए गए दिशानिर्देश में कहा गया है कि सिनेमा हॉल, मॉल, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, व्यायामशाला, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, स्विमिंग पूल, बार 3 मई तक बंद रहेंगे. साथ ही शैक्षिक संस्थान, कोचिंग सेंटर, घरेलू, अंतर्राष्ट्रीय हवाई यात्रा, ट्रेन सेवाएं तीन मई तक स्थगित रहेंगी.
इस गाइडलाइन में यह भी बताया गया है कि एक राज्य से दूसरे राज्य और जिले से दूसरे जिले तक लोगों की आवाजाही, मेट्रो, बस सेवाओं को 3 मई तक प्रतिबंधित किया गया है. लॉक डाउन फेस 2 पर गृह मंत्रालय ने कहा कि सभी सामाजिक, राजनीतिक, खेल, धार्मिक कार्य, धार्मिक स्थल, पूजा स्थल 3 मई तक जनता के लिए बंद रहेंगे.
गौरतलब हो कि वैश्विक महामारी के कारण पूरे देश के लोग डर के साए में जीने को विवश हैं लेकिन सरकार के तरफ से लगातार यह कोशिश की जा रही है कि लोगों को अधिक से अधिक सुरक्षित रखा जा सके और दिशानिर्देशों के माध्यम से लोगों को बचाने की प्रक्रिया तेज की जा सके वही सरकार की यह भी मंशा है कि इस कोरोनावायरस के चैन को तोड़ने के लिए हर प्रकार के कदम उठाए जाएं इसमें समस्याएं सामने आ रही है लेकिन सरकार और देेश के लगातार इस समस्याओं से जूझनेे को तैयार हैं और इसी काा देन है कि आज भारत में इस रोग से मरनेे वालों तादाद ठीक होने वालेेे की तादाद से बहुत कम है और जल्दी इस पर काबूू भी पा लिया जाएगा लेकिन इसमें धैर्य बनाए रखना और सरकार के साथ कदम सेेेेेेे कदम मिलाकर चलना सरकार के गाइड लाइनों का पालन करना और देशवासियों का फर्ज है जिसेे किसी भी परिस्थिति में करना होगा
Post A Comment: