लोग अपने घरों में रहे सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करें और मास्क लगाकर ही कहीं बाहर निकले- भरत मिश्रा
अरविंद पाठक
25 अप्रैल 2020
बक्सर - जदयू के राष्ट्रीय सलाहकार समिति के सदस्य भरत मिश्रा ने आज त्रेंता युग के वीर बहादुर, महानसंत, भगवान विष्णु जी के छठे अवतार,महादेव शिव के सच्चे उपासक, पृथ्वी पर सनातन संस्कृति को स्थापित करने वाले प्रभु श्री परशुराम जी के जन्म जयंती पर सभी बिहार वासियों सहित पूरे देशवासियों को बहुत बहुत बधाई एवं अनंत शुभकामनाएं देते हुए इन्होंने भगवान से लोगों के लिए कोरोना रूपी भाई रस से मुक्ति दिलाने को लें प्रार्थना भी किया है ताकि आने वाले समय में सारे लोग निरोग रहे और कोरोनावायरस सदा के लिए इस विश्व से समाप्त हो जाए ऐसे ही शुभकामनाओं के साथ इन्होंने जय दादा परशुराम जी का जयकारा लगाया है वही इन्होंने सभी बिहार वासियों से हाथ जोड़कर निवेदन भी किया है कि लोग सरकारी निर्देशों का अनुपालन करें अपने घरों में रहे सोशल डिस्टेंसिंग को अपनाएं और अपना जीवन बचाएं वहीं उन्होंने लोगों को घर से निकलने से पहले मस्त लगाते हुए अपने कामों पर जाने के लिए हाथ जोड़कर आग्रह भी किया है
Post A Comment: