परिवहन विभाग के तुगलकी फरमान को ले बिफरे जदयू दलित प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष तारकेश्वर पासवान


विश्वव्यापी महामारी में लोगों को सहूलियत के परेशानी में डाल रहा है विभाग के लोग कम से कम 3 किलोमीटर के भीतर एक आदमी को मास्क और हेलमेट के साथ निकलने की देनी चाहिए थी अनुमति - तारकेश्वर पासवान      

राजन मिश्रा
14 अप्रैल 2020

बक्सर-  बिहार सरकार द्वारा परिवहन विभाग के माध्यम से जारी किए गए तुगलकी फरमान जिसमें मोटरसाइकिल और चार पहिए सहित तमाम वाहनों पर पूर्णता रोक लगाने की व्यवस्था कर दी गई है इसको लेकर भी बिफरे जदयू के दलित प्रकोष्ठ के  प्रदेश उपाध्यक्ष तारकेश्वर पासवान ने अपने ही पार्टी के परिवहन मंत्री द्वारा किए गए इस कार्य की घोर निंदा करते हुए उन्होंने कहा है कि सरकार में बैठे लोग आम लोगों के सहूलियत की जगह उन्हें और परेशानियों में डालने का कार्य कर रहे हैं लॉक डाउन का अनुपालन सहित सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कड़ाई से कराया जाना अलग बात है यदि एक आदमी हेलमेट और मास्क लगाकर जरूरत के सामानों को लेने के लिए एक मोटरसाइकिल से निकलता है तो इसमें कहीं से कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा नजर नहीं आता उन्होंने कहा है कि यदि किसी का घर जरूरत के सामानों से थोड़ी दूर पर हो अचानक किसी का तबीयत खराब हो या अपने जानवरों के लिए खाने पीने की वस्तुओं को ही लाना पडे हो तो आखिर कोई भी आदमी हाथ में कितना सामान लेकर घर पहुंचेगा विभाग के अनुसार सभी वाहनों के लिए पास का बनाना आवश्यक है लेकिन यह सभी लोगों के लिए संभव नहीं है और इसकी प्रक्रिया भी इतनी आसान नहीं है ऐसे में विश्वव्यापी महामारी के दौरान नियमों का अनुपालन का कडाई से कराते हुए भी लोगों को सहूलियत दिए जाने की व्यवस्था बनाई जा सकती है लेकिन इस प्रकार के तुगलकी फरमान को लोगों के सामने परोस देना कतई उचित नहीं है और यह घोर निंदनीय है इन्होंने सरकार से परिवहन विभाग के नियम के संशोधन की मांग अपने स्तर से की है ताकि लोगों को थोड़ी बहुत सहूलियत दी जा सके लोग अपना जरूरी कार्य कर सकें क्योंकि अचानक से कड़े नियम लगा देने से आम लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त होने का अंदेशा है उन्होंने यह भी कहा है कि कोरोना वायरस के रूप में उभरे विश्वव्यापी महामारी को खत्म करना हम सबकी जिम्मेदारी है और सभी लोगों को इसमें सहयोग करना ही है लेकिन तुगलकी फरमान के कारण लोग असहजता महसूस कर रहे हैं जिस को खत्म करना सरकार की प्राथमिकता होनी चाहिए
Share To:

Post A Comment: