जदयू के राज्य सलाहकार समिति के सदस्य भरत मिश्रा ने मुसलमान भाइयों को रमजान के पवित्र माह को लें दिए मुबारकबाद


राजन मिश्रा
24 अप्रैल 2020
बक्सर - आज जदयू के  राज्य सलाहकार समिति के सदस्य  भरत मिश्रा ने  रमजान के पवित्र माह  को देखते हुए  मुसलमान भाइयों को मुबारकबाद देते हुए उन्होंने कहा कि माह- ए-रमजान के उपलक्ष्य में हिन्दुस्तान के समस्त मुस्लिम भाइयों को मुबारकबाद, साथ ही कुरआन -ए-करीम की तिलावत और तौबा एवं अस्तफार करते हुए देश व दुनिया में अमन चैन और खुशहाली की दुआ करे ताकि कुरान -ए-करीम के एकबाल से देश और दुनिया को इस संक्रमण काल से निजात मिल सके।
Share To:

Post A Comment: