जदयू के राज्य सलाहकार समिति के सदस्य सह भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी आपदा के वॉइस कोऑर्डिनेटर भरत मिश्रा सहित अन्य पदाधिकारियों द्वारा जरूरतमंदों के बीच किया गया राशन सामग्री का वितरण 


अग्नि पीड़ित परिवारों को  पहुंचाया गया मदद 

राजन मिश्रा
29 अप्रैल 2020

बक्सर - वैश्विक महामारी  के इस दौर में  आकस्मिक कारणों से भी बहुत से लोग इन दिनों परेशान है  जिन की परेशानियों को दूर करने को ले भारतीय रेडक्रस सोसायटी द्वारा लगातार लोगों तक राहत पहुंचाने का कार्य समय समय पर किया जाता है इसी कड़ी में आज भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी बक्सर सौजन्य से सिमरी प्रखण्ड के अंतर्गत आने वाले पंचायत आशापड़री,ग्राम, दवनपुरा में अग्नि पीडित परिवारों को राहत पहुंचाने का कार्य किया गया जिसमें उघारी कमकर ,भुदूल कमकर एवं राजापुर पंचायत के ग्राम, बेनीलाल के डेरा में राजनारायण तिवारी उर्फ सरल तिवारी,शिवजी तिवारी को माननीय श्री भरत मिश्रा, सदस्य राज्य सलाहकार समिति जदयू बिहार सह भारतीय रेडक्रस सोसाइटी आपदा के वॉइस कोऑर्डिनेटर एवं रेडक्रस सोसायटी उप शाखा डुमरांव के सचिव माननीय श्री मोहन प्रसाद गुप्ता जी द्वारा राहत सामग्री का वितरण किया गया इस अवसर पर पार्टी के नेता सह सामाजिक कार्यकर्ता श्री घनजी दुबे, जदयू के नेता शशीकांत पाठक, श्री अंकित सिंह, समाजीक कार्यकर्ता श्री सत्यनारायण राय, श्री घन जी राय, श्री रजीन्द्र राय,भाजपा के श्री जितेन्द्र राय ,सहीत गाँव के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
गौरतलब हो कि विपदाओं के इस समय में लोगों को राहत पहुंचाना बहुत ही पुण्य का कार्य है और ऐसा कर आए दिन है भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के द्वारा किया जाता रहता है जो देश हित में काफी सराहनीय है वही विपदाओं के समय में जदयू के राज्य सलाहकार समिति के सदस्य भरत मिश्रा द्वारा आए दिन ही लोगों को किसी न किसी प्रकार से राहत पहुंचाने का कार्य किया जाना जनहित के लिए काफी हितकर है
Share To:

Post A Comment: