बक्सर से इटाढी प्रखंड की खबरें 

राजन मिश्रा / हिमांशु शुक्ला
12 अप्रैल 2020



बक्सर के इटाढी प्रखंड के नाजिर पर  अंचलाधिकारी ने दर्ज कराया मुकदमा - अंचलाधिकारी, इटाढ़ी श्री नवल कान्त के लिखित आवेदन के आधार पर अनाधिकृत रूप से कार्यालय से अनुपस्थित रहने के आरोप में अंचल नाजिर अमित कुमार पर प्राथमिकी दर्ज की गई। गौरतलब हो कि आपातकाल के इस समय में किसी सरकारी कर्मचारी द्वारा  लापरवाही बरतना सरासर  गलत है 

प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक पर गबन का आरोप दर्ज हुआ मुकदमा श्री ब्रजकिशोर नारायण सिंह (वर्तमान प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, इटाढ़ी) के लिखित आवेदन के आधार पर श्री विष्णु जी सिंह, तत्कालीन प्रधानाध्यापक, प्राथमिक विद्यालय कल्याणपुर के विरुद्ध 6,65,771 रुपये गबन के आरोप में प्राथमिकी दर्ज किया गया।

वाहन चेकिंग के दौरान  हजारों की वसूली - वाहन चेकिंग के क्रम में इटाढ़ी थाना अंतर्गत 11 वाहनों से 10 हज़ार रुपए चालान राशि वसूल किया गया। गौरतलब हो कि वैश्विक महामारी को ले प्रशासन द्वारा लॉक डाउन को सुनिश्चित किए जाने की लगातार कोशिश हो रही है बावजूद इसके लाक डाउन को तोड़ने वाले बाज नहीं आ रहेे हैं जिसके कारण नहींं चाहते चाहते हुए भी पुलिस प्रशासन के लोगोंं को सख्ती बरतना पड़ रहा है ताकि लॉक डाउन का अनुपालन सहित सोशल डिस्टेंसिंग सुनिश्चित की जा सके इसी के तहत लगातार पुलिस प्रशासन के लोग सतर्कता और चौकशी से अपनी ड्यूटी निभाने मे लगे हैं और लगातार लोगों को सुरक्षित करने का प्रयास प्रशासन के लोगों द्वारा कियाा जा रहा है ताकि सरकारी निर्देशों अनुपालन सुनिश्चित कियाा जा सके

इन तमाम तथ्यों की पुष्टी इटाढी थाना प्रभारी आलोक कुमार ने किया.
Share To:

Post A Comment: