बिहार के बक्सर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर आठ हुई, जिला प्रशासन लॉक डाउन के अनुपालन को ले सख्त
जिला प्रशासन के लोग लगातार कर रहे हैं आम लोगों से अपील लॉक डाउन सहित सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करें लोग , कोरोना से जीतेंगे हम
राजन मिश्रा/अरबिन्द पाठक
21 अप्रैल 2020
बक्सर: बिहार के बक्सर में एक बार फिर से चार कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने का मामला सामने आते हुए अब जिले में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 8 हो गई है सूत्रों की माने तो यह नए चार मामले भी पूर्व के संक्रमित मरीजों से ही जुड़े हुए हैं जिसकी पुष्टि जनसंपर्क पदाधिकारी द्वारा करते हुए लोगों से लॉक डाउन का अनुपालन और सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करने की अपील भी की गई है इन मरीजो के मिलने के पूर्व से ही लगातार रेड जोन बने नया भोजपुर इलाके को सैनिटाइज किया जा रहा है साथ ही यहां रहने वाले लोगों को आवश्यक सामानों की आपूर्ति भी घर बैठे ही कराई जा रही है लोगों का घरों से निकलना पूरी तरह बंद है
गौरतलब हो कि स्वास्थ्य विभाग, पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन के लोग बक्सर में लॉक डाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराने को लेकर कि लगातार लोगों से अपील कर रहे हैं साथ ही सख्ती भी बरती जा रही है ताकि जिले को कोरोना मुक्त कराया जा सके लेकिन जब तक लोग अपने आप को सुरक्षित करने की व्यवस्था खुद ही नहीं करेंगे घरों से निकलते रहेंगे तो लोगों को सुरक्षित रखना काफी मुश्किल होगा ऐसे में आम लोग यदि सरकार की मदद नहीं करेंगे तो वह खुद भी सुरक्षित नहीं रह पाएंगे जिले में मास्क लगाकर चलना, बिना मुंह ढके के बाहर नहीं निकलना , बिना आवश्यक कार्यों के घर से बाहर निकलना इन सब चीजों पर लगातार प्रशासन द्वारा रोक लगाने की व्यवस्था की जा रही है वहीं दूसरी तरफ अर्थव्यवस्था को देखते हुए सरकार द्वारा कुछ आवश्यक क्षेत्रों में छूट भी प्रदान की गई है ताकि अर्थव्यवस्था को ठीक रखा जा सके लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि लॉक डाउन पूरी तरह से लागू नहीं है. लोगों को समझना चाहिए कि प्रधानमंत्री द्वारा 3 मई तक आम लोगों के लिए लॉक डाउन की व्यवस्था बनाई गई है और घरों से बाहर निकलना बंद है और इसका अनुपालन सभी लोगों को करना आवश्यक है
Post A Comment: