पूर्व मध्य रेल द्वारा अब तक 45576 मास्क और 5630 लीटर सेनिटाइजर किया तैयार किया गया
कोविड-19 के मद्देनजर पूरे देश में आवश्यक सामग्रियों की कमी नही हो, इसके लिए पूर्व मध्य रेल में मालगाड़ियों तथा विशेष पार्सल ट्रेनों के सुचारू परिचालन हेतु रेलकर्मी निरंतर कार्यरत हैं ।
राजन मिश्रा / रामेश्वर पाठक
12 अप्रैल 2020
हाजीपुर - कोविड-19 से बचाव की सामग्री जैसे मास्क, सेनिटाइजर, कीटनाशक आदि की बाजार में अनुपलब्धता को देखते हुए पूर्व मध्य रेल के रेलकर्मियों द्वारा इसे खुद ही तैयार किया जा रहा है । ऐसे चुनौतिपूर्ण वक्त में विभागीय कार्यों के निर्वहन में कोई अड़चन ना आए इसके लिए, इन रेलकर्मियों को स्वयंनिर्मित मास्क, सेनिटाइजर जैसे बचाव सामग्री उपलब्ध कराए जा रहे हैं ।
इसी कड़ी में पूर्व मध्य रेल द्वारा रेलकर्मियों को मास्क, सेनिटाइजर सहित अन्य सुरक्षात्मक किट उपलब्ध कराने की दिशा में कार्य करते हुए दिनांक 11 अप्रैल को एक दिन में मंडलों एवं मुख्यालय द्वारा कुल 2793 मास्क तथा 352 लीटर सेनिटाइजर तैयार किए गए । इस प्रकार प्रारंभ सेे अब तक पूर्व मध्य रेल द्वारा 45576 मास्क और 5630 लीटर सेनिटाइजर तैयार किए जा चुके हैं । इसी क्रम में छिड़काव हेतु 8463 लीटर कीटनाकशक भी बना लिए गए हैं ।
धनबाद मंडल द्वारा 17440, दानापुर मंडल द्वारा 3660, समस्तीपुर मंडल द्वारा 2847, सोनपुर मंडल द्वारा 12431, पंडित दीन दयाल उपाध्याय नगर मंडल द्वारा 7026 तथा मुख्यालय द्वारा 2172 मास्क तैयार किए गए हैं । इसी तरह कुल 5630 लीटर सेनीटाइजर भी तैयार किए गए हैं । धनबाद मंडल द्वारा 4960 लीटर, दानापुर मंडल द्वारा 220 लीटर, समस्तीपुर मंडल द्वारा 57 लीटर, सोनपुर मंडल द्वारा 21 लीटर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय नगर मंडल द्वारा 302 लीटर तथा मुख्यालय द्वारा 70 लीटर सेनिटाइजर तैयार किए जा चुके हैं । इसी क्रम में दानापुर मंडल द्वारा 8000 तथा पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल द्वारा छिड़काव हेतु 463 लीटर कीटनाकशक भी तैयार किए गए हैं । इन तमाम तथ्यों की जानकारी मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी राजेश कुमार द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए दी गई
Post A Comment: