बक्सर के धनसोई में आग लगी से लाखों के नुकसान
जांच में जुटे प्रशासन के लोग लाखों के नुकसान की आशंका
राजन मिश्रा /हिमांशु शुक्ला
13 अप्रैल 2020
जांच में जुटे प्रशासन के लोग लाखों के नुकसान की आशंका
राजन मिश्रा /हिमांशु शुक्ला
13 अप्रैल 2020
बक्सर - जिले के धनसोई थाना क्षेत्र के इटढिया गांव में रविवार की देर रात एक घर में आग लग जाने से अफरा-तफरी का माहौल मच गया जिसमें जरूरत के समान सहित लाखों रुपए की संपत्ति का नुकसान बताया जा रहा है स्थानीय लोगों की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया गया वहीं घटना की सूचना मिलते ही धनसोई थाना द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर पहुंच मामले की जांच शुरू कर दी गई धनसोई थाना प्रभारी बिकाऊ राम के अनुसार इटढिया गांव निवासी कृष्णा शाह के घर अचानक आग लग गई जिसे स्थानीय लोगों द्वारा किसी तरह बुझाया गया हालांकि इसमें लाखों रुपए की संपत्ति जलने की बात कही जा रही है मामले की जांच हो रही है जल्द ही नुकसान का आकलन कर लिया जाएगा गौरतलब हो कि कोरोनावायरस के कारण विश्वव्यापी महामारी में जहां लोग पहले से ही परेशान हैं वहां इस तरीके की आकस्मिक घटना के कारण लोग और अत्यधिक परेशान हो जा रहे हैं लोगों के साथ साथ प्रशासन के लोगों को भी मशक्कत करना पड़ता है हालांकि आकस्मिक घटनाओं को रोकना किसी के हाथों में नहीं होता और इसे सहन करना ही पड़ता है यह सच्चाई है
Post A Comment: