खबरों का हुआ असर परिवहन विभाग द्वारा आदेशों में किया गया फेरबदल कई लोगों को पहुंची राहत


राजन मिश्रा
14 अप्रैल 2020

बक्सर- बिहार सरकार के  परिवहन  विभाग द्वारा 13 अप्रैल के आदेशों को देखते हुए पटना एक्सप्रेस न्यूज़ पोर्टल द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी से परिवहन विभाग के आदेशों के प्रति संज्ञान लेने का कोशिश कराया गया था जिस पर त्वरित  कार्रवाई करते हुए विभाग द्वारा आज 14 अप्रैल को संबंधित विषय पर संशोधित पत्र जारी किया गया जिससे कई आवश्यक कार्यों से जुड़े  के लोगों को अब के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए आवश्यक कार्यों को लेकर जाने आने की व्यवस्था परिवहन विभाग द्वारा बनाते हुए अनुमति प्रदान कर दिया गया है अब आवश्यक कार्यों से जुड़े लोगों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा वही सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन नहीं करने वाले और बिना कार्य के घर से बाहर निकलने वालों पर कानूनी कार्यवाही भी सुनिश्चित की जा सकेगी कोरोना वायरस से उपजे वैश्विक महामारी से सभी लोग परेशान हैं जिसकी चर्चा आज सुबह अपने संबोधन में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा भी किया जा चुका है हालांकि उन्होंने अपने संबोधन में साफ कर दिया है कि आने वाले समय में भी 20 अप्रैल के बाद लोगों को कुछ छूट दी जाएगी लेकिन इससे पहले लोगों को उन्हें यह दिखाना होगा कि सरकार द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देशों का पालन वे किस प्रकार से करते हैं उसी आधार पर क्षेत्रवार प्रधानमंत्री द्वारा छूट देने की व्यवस्था बनाई जाएगी हालांकि बिहार सरकार द्वारा सभी प्रकार के वाहनों पर जो रोक लगाया गया था उसे अब आवश्यक कार्यों के लिए फिर से संशोधित कर दिया गया है जिससे इस वैश्विक महामारी मे मदद पहुंचाने वालों को राहत मिलेगी परिवहन विभाग की तरफ से निर्देश जारी हुए आज के इस पत्र में बैंक कर्मी , अस्पताल कर्मी, बिजली विभाग के कर्मी, खाने-पीने के आवश्यक सामग्री विक्रेता, कृषि कार्य से जुड़े लोग सहित निजी चिकित्सा से जुड़े लोग अपने कार्यों को निर्बाध रूप से कर पाएंगे वही मीडिया कर्मी भी अपने कार्यों को करते रहेंगे बशर्ते इन सभी लोगों के पास पहचान पत्र का होना आवश्यक है

गौरतलब  हो कि बिहार के माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आम लोगों के लिए लगातार कार्यरत है कोरोना वायरस के कारण उपजे वैश्विक महामारी में इनके द्वारा लगातार लिया जा रहा निर्णय लोगों के हित में है और बिहार की जनता इसके लिए शुक्रगुजार भी है आगामी 3 मई तक लॉक डाउन की अवधि को बढ़ाया गया है जिसमें सरकार द्वारा लोगों को  लगातार बताया जा रहा है कि सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन और लॉक डाउन का अनुपालन ही लोगों को कोरोनावायरस के प्रकोप से बचा सकता है देशभर के वैज्ञानिक और अनुभवी लोग इसके उपायों को खोजने में लगे हैं लेकिन अभी तक जो सामने उपाय नजर आ रहे हैं वह सोशल डिस्टेंसिंग और लॉक डाउन अनुपालन ही है जिसे करना ही होगा और यह जरूरी भी है इसलिए सरकार लोगों के साथ कहीं-कहीं सख्ती भी करना जरूरी समझ रही है जिसमें सरकार के लोगों का कोई दोष नहीं है और अंत में पटना एक्सप्रेस न्यूज़ पोर्टल के तरफ से बिहार सरकार को सोशल मीडिया पर छपी पर खबरें पर संज्ञान लेने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद है आगे भी आशा है की ऐसी खबरों पर संज्ञान लिया जाता रहेगा
Share To:

Post A Comment: