बक्सर में रेड क्रॉस सोसाइटी के लोगों द्वारा जरूरतमंदों के बीच किया गया राहत सामग्री का वितरण


राजन मिश्रा / हिमांशु शुक्ला 
12 अप्रैल 2020

बक्सर - कोरोनावायरस से उपजे विश्वव्यापी महामारी को ले देश के लोगों के पर संकट सा छा गया है इसमें गरीब लोग दोहरी मार का शिकार हो रहे हैं लॉक डाउन के कारण रोज कमाने खाने वालों के बीच बहुत बड़ी समस्या उत्पन्न हो गई है कई लोग भूखे सोने को विवश भी हैं ऐसी परिस्थिति में देश में कई संस्थाओं द्वारा जरूरतमंदों के बीच राहत सामग्री का वितरण समय समय पर किया जा रहा है इसी कड़ी में आज बक्सर के रेड क्रॉस सोसायटी के पदाधिकारियों द्वारा रामबाग मोहल्ले में जरूरतमंदों के बीच जरूरत का सामान वितरित करने का आयोजन किया गया जिससे दर्जनों जरूरतमंदों के बीच राहत सामग्री में भोजन सामग्रियों के अलावा साबुन वगैरह का वितरण कराया गया इस दौरान  सोशल डिस्टेंसिंग का  अनुपालन भी  करते हुए देखा गया. आपातकाल के इस स्थिति में सोसाइटी के लोगों द्वारा समय-समय पर इस प्रकार का वितरण लोगों के लिए वरदान साबित हो रहा है वितरण के दौरान रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ आशुतोष कुमार ,उपाध्यक्ष डॉ शशांक शेखर सहित सोसायटी के अन्य पदाधिकारी और वार्ड सदस्य राकेश कुमार भी मौजूद रहे
Share To:

Post A Comment: