वैश्विक महामारी के भयावहता को देखते हुए 17 मई तक लॉक डाउन की अवधि बढ़ाई गई सरकार द्वारा लगातार लोगों को बचाने की जद्दोजहद है जारी
राजन मिश्रा /गणेश पांडे
1 मई 2020
नई दिल्ली- कोरोनावायरस से उपजे वैश्विक महामारी का रूप लगातार भयावह होते जा रहा है एक तरफ सरकार अपनी तमाम ताकतों को र झोकते हुए लोगों को बचाने की जद्दोजहद में लगी है वहीं दूसरी ओर लोग इस लॉक डाउन से निजात पाने की कोशिश में है लेकिन लॉक डाउन को खत्म कर देने भर से ही कोरोनावायरस का सफाया नहीं हो सकता यह सरकार बखूबी जानती है और इसीलिए लोगों के हित में सरकार द्वारा आर्थिक नुकसान होने के बावजूद भी देश को लॉक डाउन की स्थिति में रखते हुए लगातार इसमें बढ़ोतरी किया जा रहा है क्योंकि कोरोनावायरस को खत्म करने का यही एक तरीका है सोशल डिस्टेंसिंग साफ सफाई और सैनिटाइजेशन के अलावा अभी तक इस वायरस को कंट्रोल करने का कोई दूसरा रास्ता नहीं मिल सका है सरकार लोगों की जान बचाने को ले तत्पर है और लोगों को भी इसमें पूरा सहयोग देना चाहिए आगामी 3 मई को समाप्त होने वाला लॉकडाउन को दो सप्ताह के लिए बढ़ाते हुए लॉकडाउन की अवधि 17 मई तक कर दी गई है.शुक्रवार को गृह मंत्रालय द्वारा इस आशय के आदेश जारी कर दिए गए.यह आदेश आपदा प्रबंधन कानून 2005 के तहत जारी हुए हैं.स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 130 जिले अभी भी रेड जोन में हैं, लेकिन 319 जिले ग्रीन जोन में हैं.
गृह मंत्रालय के अनुसार हवाई यात्रा, रेल, मेट्रो, इंटर स्टेट यात्राएं, स्कूल-कॉलेजों का संचालन, ट्रेनिंग, कोचिंग संस्थानों पर प्रतिबंध जारी रहेगा।ग्रीन और औरेंज जिलों में कई प्रकार की छूट का निर्देश जारी किया गया है.
गौरतलब हो कि देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 35 हजार 89 हो गई है. शुक्रवार को आंध्रप्रदेश में 60, राजस्थान में 58, पश्चिम बंगाल में 37, बिहार में 25, कर्नाटक में 11, हरियाणा में 8, बिहार में 7 और ओडिशा में 5 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में 35 हजार 43 संक्रमित हैं.इनमें से 25 हजार 7 का इलाज चल रहा है, 8888 ठीक हुए हैं और 1148 की मौत हुई. और इसी स्थिति को देखते हुए सरकार द्वारा लॉक डाउन के समय को को बढ़ाया गया है वही सभी राज्य सरकारों से इस सख्ती से अनुपालन कराने का निर्देश भी सरकार द्वारा दिया गया है ताकि आने वाले समय में देश को कोरोनावायरस से मुक्त किया जा सके. ऐसे विकट परिस्थिति में लोगों को भी सरकार का मदद करना चाहिए और अपने घरों में रहकर सोशल डिस्टेंसिंग अपनाते हुए कोरोनावायरस के आतंक को कम करने का प्रयास करना चाहिए
Post A Comment: