वैश्विक महामारी में कोई भी भूखा नहीं रहे भाजपा इसके लिए कृत संकल्पित -परशुराम चतुर्वेदी
गणेश पांडे / राजन मिश्रा
12 मई 2020
बक्सर - आज कई दिनों से चौसा प्रखंड के कटघरवा बक्सर सदर प्रखंड के गोसाईपुर चीनी मिल शांति नगर सती घाट और अहीरौली पंचायत के अर्जुनपुर तथा डुमराव अनुमंडल के सिमरी में लगभग 205 असहाय परिवारों को भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य द्वारा राशन बाटी गई है जिनके पास राशन कार्ड नहीं है विकलांग है अंधा है विधवा है ऐसे निस्सहाय लोगों के बीच देश के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और भाजपा के माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नाडा जी के फीड टू नीडी कार्यक्रम के तहत हम सभी का प्रयास है की इस वैश्विक महामारी में कोई भी भूखा नहीं रहे जिसके लिए हमारा निरंतर प्रयास जारी है. उक्त अवसर पर भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य श्री परशुराम चतुर्वेदी ने कहा कि इस संकट एवं आपदा की घड़ी में भाजपा कृत संकल्पित है की कोई भी भूखा नहीं रहे l आम नागरिक से आग्रह है कि इस आपदा के समय बीमारी से बचने के सोशल डिस्टेंसिंग सहित लॉक डाउन का पालन करें ताकि इस महामारी से देश को निजात मिले कोरोना महामारी को भगाना है और देश को बचाना है उक्त अवसर पर भाजपा नेता श्री राजाराम पांडे हरेंद्र ठाकुर धीरज पाठक प्रमोद पाठक चौसा मंडल अध्यक्ष अमरनाथ कालीचरण यादव संजय शाह धर्मेंद्र शाह अन्य कई कार्यकर्ता मौजूद रहे
Post A Comment: