बक्सर के राजपुर में पति ने की पत्नी की निर्मम हत्या, अभियुक्त फरार
राजन मिश्रा / गणेश पांडे
21 मई 2020
बक्सर: बक्सर के राजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले तियरा गांव में एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या घर में मसाला पीसनेवाले सिलवट कर दी हत्या के बाद पति और उसके परिवार वाले घर छोड़कर फरार हैं घटना का खुलासा तब हुआ मृतिका का 13 वर्षीय पुत्र बाहर से घर में आया. उसने खून से लथपथ अपनी मां के शव को देखकर रोते बिलखते आस-पड़ोस के लोगों को घटना की जानकारी दी. घटना की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए राजपुर थाना प्रभारी रंजीत कुमार सिन्हा द्वारा मामले का अनुसंधान किया जा रहा है घटना के तुरंत बाद राजपुर प्रभारी द्वारा शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.
सूत्रों की माने तो मृतिका का नाम माया देवी (42 वर्ष है) जिसके पति राम सिंह उर्फ डब्लू राय के द्वारा उसकी हत्या किए जाने की बात सामने आ रही है. उन्होंने बताया कि अभियुक्त डब्लू बीएड कॉलेज में चपरासी है तथा उसके दो पुत्र हैं. एक पुत्र जिसकी उम्र तकरीबन 18 वर्ष है वह दिल्ली में कोई प्राइवेट जॉब करता है वहीं, दूसरी तरफ 13 वर्ष का एक पुत्र गांव पर ही रहता है. थाना प्रभारी रंजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि पिछले दो या तीन दिन पूर्व महिला थाने पर पहुंची थी तथा यह शिकायत की थी कि, उसके ससुर के द्वारा उसे प्रताड़ित किया जा रहा है जिसमें जमीनी बंटवारे का विवाद था. इस सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तथा समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया. इसी बीच गुरुवार की सुबह जानकारी मिली कि महिला की हत्या कर दी गई है. उन्होंने बताया कि अनुसंधान में पता चला है कि मृतका का मायका उत्तर प्रदेश में हैं. घटना के संबंध में वहां सूचना दी जाएगी उसके बाद मायके वालों के पहुंचने पर मामला दर्ज कराया जाएगा
गौरतलब हो कि मृतक महिला का पति जख्खी किस्म का इंसान था उसके घर में आए दिन पत्नी से विवाद होते रहता था जिसके पीछे घरेलू बंटवारे का विवाद सही तरीके से नहीं होना था जिस संबंध में अब पुलिस द्वारा अनुसंधान किया जा रहा है और जल्दी सामने आ जाएगा कि मृतक महिला को किन कारणों से मारा गया और इसके पीछे सही तथ्य क्या है फिलहाल केस दर्ज किए जाने को लेकर मायके वालों का इंतजार किया जा रहा है वैसे पुलिस मामले को लेकर गंभीर है और कार्रवाई अभी त्वरित की जा रही है
Post A Comment: