राजनैतिक भुखमरी के शिकार है नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी- अरबिन्द
राजन मिश्रा
25 मई 2020
पटना:- भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अरविन्द कुमार सिंह ने कहा है कि राजनैतिक भुखमरी के शिकार है नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, उन्होंने कहा कि चारा खाए हुए राजद को बहुत वर्ष हो गये, अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए हुए इतना बड़ा आर्थिक पैकेज देख कर के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को लार टपक रही है। तेजस्वी जी जाइए बिहार के जनता के घर घर जाइए और जा कर के अपने माता-पिता के राज्य में हुए कुकर्मो का माफी मांगे जो आपने बिहारीयों को गरीबी अपराधियों के हवाले करके अशिक्षा बेरोजगारी सारे व्यवसाय को बंद करा दिया सारे उद्योग धंधा बिहार में बंद करा दिया सारे कमाई का जरिया को बंद कर दिया था। आपके पिताजी के राज्य में ना बिजली था ना नहर मे पानी था न स्कूल न सड़क थे यहां तक की सड़क और खेत में पता ही नहीं चलता था कि कौन सड़क है और कौन खेत, अस्पताल में बेड पर कुत्ता सोते थे और आपके पिता के राज्य मे यहां अपहरण और लूट का उद्योग चलता था, जाकर के बिहार के जनता को यह समझाइए कि मैं अपने पिता के विपरीत चलने वाला व्यक्ति हूं,अब बिहार में जब भी विपदा आऐगा तो मैं बिहार से पलायन नहीं करूंगा। लोगों को विश्वास दिलाइये कि मैं अपने माता-पिता के आचरण के विपरीत हूं, तब जाकर बिहार के जनता आपको माफ करेगी,अपने पिता के घोटाले की कमाई का उपयोग आप नहीं करेंगे यह बच्चन दीजिए बिहार के जनता को, यह चलंत भोजनालय और लालू रसोई के नाम पर आपको वोट मिलने वाला नहीं है, यह नौटंकी सब बिहार की जनता देख चुकी है. लाठी घुमावन और तेल पियावन रैली चरवाहा विद्यालय भी देख चुकी है, जा कर के देखिए कि एनडीए गठबंधन की सरकार बिहार में कितना काम कर रही है, कितनी आनाज सरकार हर एक गरीब को दे रही है कितना पैकेज दे रहा है कितना उद्योग धंधा खड़ा करने के लिए सरकार तत्पर है सीखिए और शर्म कीजिए।
Post A Comment: