डॉ शशांक शेखर बने जिला बाल कल्याण समिति (न्याय पीठ) के सदस्य बधाइयों का लगा तांता



डॉ शशांक शेखर चर्चित पत्रकार एवं समाजसेवी के रूप में वर्षों से कर रहे हैं बक्सर जिले के लोगों की सेवा, पूर्व में भी रह चुके हैं किशोर ने परिषद के सदस्य

राजन मिश्रा 
12 मई 2020

बक्सर- बक्सर जिले के चर्चित पत्रकार और समाजसेवी डॉ शशांक शेखर को बिहार सरकार द्वारा जिला बाल कल्याण समिति (न्याय पीठ) के सदस्य के रूप में चयनित किया गया है जिससे लोगों में हर्ष है वही इस खबर के मिलते ही डॉ शशांक शेखर बधाई देने वालों का तांता लग गया है जिसके पीछे कहीं न कहीं वर्षों से इनके द्वारा निस्वार्थ भाव से लोगों की सेवा किया जाना और लोगों केेेे बीच मे रह कर उनकी समस्याओंं का समाधाान किया जाना है पत्रकार के रूप में भी इन्होंने लोगों की समस्याओं लगातार सरकार तक पहुंचानेे का कार्य इन्होंने किया है, वही बीते दिनों किशोर न्याय परिषद केे सदस्य के रूप मेंं रहते हुए इन्होंने सरकार के कार्यों में अपना सराहनीय योगदान दिया है इनके द्वारा संकट मेंं फंसे कई बच्चों को न्याय दिलाने का कार्य भी किया गया है और अब आगे भी सरकार द्वारा इनको फिर से जिम्मेेदारी दे दी गई है ताकि आपदा मे फंसे बच्चो का कल्याण हो सके 

गौरतलब हो कि डॉ शशांक शेखर के इस पद पर आने से इस वैश्विक महामारी के दौरान संकट में पड़े बच्चों को मुख्यधारा से जोड़ने की कोशिश प्रबल होगी वही 14 साल से कम उम्र के बच्चों से लिए जाने वाले कार्यों पर भी लगाम लगने की संभावना बढ़ चुकी है

Share To:

Post A Comment: