चौसा स्वास्थ्य प्रभारी के देखरेख में प्रवासी कंचन देवी का प्रसव कराया गया, बच्ची का हुआ जन्म
राजन मिश्रा / हिमांशु शुक्ला
16 मई 2020
बक्सर - जिला मुख्यालय से लगभग 12- 14 किलोमीटर की दूरी पर स्थित डेहरी गांव के क्वारंटीन सेंटर मे बक्सर के बघेलवा गांव की निवासी कंचन देवी पत्नी धर्मेंद्र राजभर जो गर्भावस्था में ही गुजरात से बक्सर आई थी गुजरात से आई कंचन देवी को 10 मई से ही वैश्विक महामारी के नियमों के तहत क्वारंटीन सेंटर में रखा गया था कंचन देवी गर्भवती थी और इसी समय अचानक इनको दर्द होने के कारण प्रसव कराना आवश्यक हो गया परंतु व्यवस्थाओं की कमी के कारण इनकी परेशानी बढ़ती जा रही थी अचानक यह खबर स्वास्थ्य प्रभारी चौसा प्रखंड अरुण कुमार श्रीवास्तव के यहां पहुंची जिसके तुरंत बाद चौसा प्रभारी अरुण कुमार श्रीवास्तव द्वारा खिलाफतपुर के आइसोलेशन वार्ड में कंचन देवी को बुलाकर आइसोलेशन वार्ड में पहुंचकर कंचन देवी का प्रसव अपने देखरेख में सफलता पूर्वक करा दिया गया कंचन देवी ने एक बच्ची को जन्म दिया और बच्ची के जन्म के साथ ही बर्थडे मनाया गया इस बच्ची के जन्म के बाद यहां खुशी मनाते हुए छोटे-मोटे समारोह का आयोजन किया गया जिसमें सोहर सहित गायन वादन का भी दौर चला तमाम लोगों ने खुशी मनाया सभी स्टाफ द्वारा मौके पर पहुंच बेटी के साथ मां को बधाइयां और शुभकामनाएं भी दिए मौके पर डॉ दिनेश कुमार ,डॉ ओपी वर्मा, एएनएम रंजू कुमारी ,अमरावती कुमारी ,इंदु माली ,शीला देवी, हेमंती देवी पन्ना देवी, बीसीएम निभा कुमारी ,जीरा देवी ,मंजू देवी , नीतीन कुमार राय, विकास कुमार सिंह समेत सभी अस्पतालकर्मी उपस्थित रहे
Post A Comment: