भाजपा आईटी सेल का पुनर्गठन
राजन मिश्रा
25/05/2020
25/05/2020
अरवल- भारतीय जनता पार्टी आईटी सेल जिला संयोजक मनीष ब्रह्मर्षि ने अपने जिला कार्यकारिणी का घोषणा कर दिया हैं. जिला कार्यकारिणी में 21 सदस्य हैं जिसमें एक संयोजक दो सहसंयोजक एवं 18 सदस्य हैं. कुमार अमर, ज्योति एवं राघवेंद्र कुमार को सह संयोजक नियुक्त किया गया. अनंत कुमार एवं पवन कुमार को विधानसभा संयोजक नियुक्त किया गया. इसके अतिरिक्त श्रीधर नारायण कुमार, कुमार विवेक ,अंकित पांडेय ,रोशन कुमार , पीयूष कुमार पिंटू , आयुष रंजन , नीतीश कुमार , निलेश कुमार, रवि शर्मा , मनीष कुमार, पवन कुमार, रवि रंजन, रोहित कुमार,सुबोध शर्मा, राहुल जयसवाल एवं गोलू जयसवाल को सदस्य नियुक्त करते हुए उनका प्रभार एवं दायित्व दिया गया. इस अवसर पे उन्होंने सभी सदस्यों के उज्वल भविष्य की मंगल कामना की एवं बधाई दी और आशा व्यक्त किया की सभी लोग मन से भाजपा के लिए काम करेंगे.
Post A Comment: