जायसवाल क्लब बक्सर द्वारा गरीब लोगों का और जरूरतमंदों के बीच राहत सामग्री का किया गया वितरण
100 लोगों के घर घर जाकर जरूरत के सामानों को किया गया वितरण
इस कार्यक्रम के दौरान गोविंद जायसवाल,प्रभारी बिहार प्रदेश जायसवाल क्लब और जायसवाल,कमिटी के लोगों का भरपूर सहयोग रहा
इस कार्यक्रम के दौरान गोविंद जायसवाल,प्रभारी बिहार प्रदेश जायसवाल क्लब और जायसवाल,कमिटी के लोगों का भरपूर सहयोग रहा
राजन मिश्रा/ हिमांशु शुक्ला
11 मई 2020
बक्सर - कोरोना वायरस के कारण उत्पन्न हुए वैश्विक महामारी के कारण गरीब लोगों पर आफत सा आ गया है सरकारी मदद पहुंचने के बावजूद भी बहुत से परिवार भूखे रहने को विवश हैं यदा-कदा सरकारी मदद मिल जाने पर से सभी गरीबों का पेट नहीं भर पाता लेकिन इस माहौल में भी कुछ संस्था ऐसी हैं जो बिना किसी सरकारी सहायता के लगातार गरीब और जरूरतमंदों को राशन की व्यवस्था अपने स्तर से कर रही है इसी कड़ी में आज जायसवाल क्लब बक्सर द्वारा गरीब ,जरूरतमंद परिवार के 100 लोगो को आटा, दाल सहित अन्य वस्तु को एक झोले में पैक कर घर- घर जाकर वितरण किया गया. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग और लॉक डाउन के नियमों का पूर्णता अनुपालन भी किया गया इस कार्य में लक्ष्मण जायसवाल, आलोक जायसवाल,मुन्ना जी,विक्की जी,पिंटू जी,संतोष जी,कन्हैया जी,बंटी जी,भोला जी ,राहुल जी,राजेश जी,कृष्णा जी ,सुरेन्द्रजी,आशीष जी,अंजनी जी ,संतोष जी ,राजू जी ,काजू जी ,नई बजार से कुमार पेंट,उमेश जी गायक,औरमहिला कमिटी से शिल्पी जी ,किरण जी,मीना जी ,रागिनी जी,ममता जी, हनी जी,प्रिया जी गोविंद जायसवाल,प्रभारी बिहार प्रदेश जायसवाल क्लब और जायसवाल,कमिटी के लोगों का भरपूर सहयोग रहा
Post A Comment: