सुजीत हत्याकांड मे जांच रिपोर्ट नहीं आने से जयसवाल समाज के लोगों में आक्रोश, लोगों ने किया सड़क जाम, प्रशासनिक हस्तक्षेप की है दरकार

राजन मिश्रा/अरविंद पाठक
28/5/2020
आज 3 दिन बीतने के बाद भी सुजीत गुप्ता  हत्याकांड में कोई जांच रिपोर्ट नही आने के कारण उनवास बाजार बंद और चक्का जाम किया जा रहा है जिसमे अब सरकार के लोगो को आगे आकर मामले के संबंध मे जानकारी देते हुये लोगो को सांत्वना देनी होगी ताकि सडक जाम को हटाया जा सके. गौरतलब हो की आज सुबह लगभग 9:00 बजे से लोगों द्वारा बक्सर धनसोई मार्क उनवास बाजार को बंद करते हुए यहां जाम लगाते हुए सुजीत गुप्ता हत्याकांड में त्वरित कार्रवाई की मांग की जा रही है
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस प्रशासन के आलोक कुमार द्वारा जाकर सड़क जाम को हटवाया गया है और 72 घंटे के अंदर ठोस कार्रवाई करने की बात भी कही गई है जाम लगने के लगभग 1 घंटे के भीतर ही प्रशासन के लोगों द्वारा जाम को हटवा लिया गया है और घटना के संबंध में कार्रवाई का दौर भी जारी है
Share To:

Post A Comment: