जिले में आने वाले प्रवासियों के लिए बदले नियम क्वॉरेंटाइन सेंटर मे कुछ चिन्हित जगह से आए लोग ही रखे जाएंगे बाकी रहेंगे होम क्वॉरेंटाइन


गुजरात के दो शहर सूरत और अहमदाबाद, महाराष्ट्र के दो शहर मुंबई और पुणे, दिल्ली तथा एनसीआर के फरीदाबाद, नोएडा, गाजियाबाद, गुड़गांव एवं पश्चिम बंगाल के कोलकाता तथा कर्नाटक के बेंगलुरू से आने वाले प्रवासियों को ही क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा जाएगा. बाकी राज्यों या जिलों से आने वाले लोगों को स्क्रीनिंग के बाद 14 दिनों के लिए होम कोरेंटिन की व्यवस्था होगी.

राजन मिश्रा/अरबिन्द पाठक
22 मई 2020

बक्सर- आज शुक्रवार को समाहरणालय में जिले के  जिलाधिकारी और आरक्षी अधीक्षक उपेन्द्र नाथ वर्मा के संयुक्त तत्वाधान में संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया गया. इसमें जिला पदाधिकारी द्वारा कोविड-19 के संक्रमण से उत्पन्न स्थिति में निपटने हेतु किए जा रहे प्रशासनिक कार्यों की अद्यतन स्थिति की जानकारी देते हुए बताया गया कि सरकार से प्राप्त दिशा-निर्देश के आलोक में इस जिले  में आज से आने वाले प्रवासी कामगार एवं मजदूरों के लिए नई व्यवस्था लागू की जा रही है. इसके तहत अब  केवल चिन्हित जगह से आए प्रवासियों को ही क्वॉरेंटाइन  सेंटर में रखने की व्यवस्था होगी  बाकी जगहों से आए प्रवासियों को होम क्वॉरेंटाइन  किया जाएगा इसमें बताया गया कि केवल गुजरात, महाराष्ट्र, दिल्ली, पश्चिम बंगाल और कर्नाटक के चिह्नित शहरों से आने वाले लोगों को ही क्वारंटाइन सेंटरों पर रखा जाएगा. होम क्वॉरेंटाइन लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ साथ सभी नियमों का अनुपालन भी करना होगा
जिलाधिकारी द्वारा यह भी बताया गया कि अब तक जो लोग क्वारंटाइन सेंटरों में रह रहे थे उन्हें डिग्निटी किट दिया जा रहा था. परन्तु, अब होम क्वारंटाइन में रहने वाले लोगों को डिग्निटी किट नहीं दिया जाएगा. हालांकि, उन्हें रेल यात्रा का टिकट के पैसों के अतिरिक्त 500 रुपये अतिरिक्त भुगतान किया जाएगा. यह राशि उनके खाते में स्क्रीनिग के पांच दिनों के अंदर दे दी जाएगी.
गौरतलब हो कि वैश्विक महामारी जो कोरोनावायरस के कारण उत्पन्न हो गई है इसके फैलाव को रोकने के लिए बक्सर जिला प्रशासन के लोग काफी सतर्क हैं इसके साथ ही इन लोगों द्वारा नियमों के अनुपालन को लेकर सभी प्रकार के व्यवस्थाओं को लगातार मॉनिटरिंग किया जा रहा है ताकि संक्रमण का फैलाव जितना हो सके कम किया जा सके बावजूद इसके प्रशासन के लोगों द्वारा बार-बार जिला के लोगों से अपील भी की जा रही है कि वह घर में रहे जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकले घर से बाहर निकलते वक्त मास्क का प्रयोग करने के साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग पर विशेष ध्यान दें ताकि आने वाले समय में इस महामारी को जिले से दूर भगाया जा सके इसमें सभी लोगों के सहयोग की जरूरत है वही लोगों को चाहिए कि वह अपने आप को सुरक्षित रखते हुए दूसरे लोगों के सुरक्षा का भी पूरा ध्यान रखें
Share To:

Post A Comment: