शिवानंद तिवारी जी अपने आप को राजनीति का टिटिहरी बनने का भ्रम न पालें


राजन मिश्रा/अरबिन्द पाठक
26/05/2020
पटना: भाजपा ने शिवानंद तिवारी पर हमला बोला हैं।  भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अरविन्द कुमार सिंह ने शिवानंद तिवारी जी पर कहां है कि राजद में शिखंडी बना दिए गए शिवानंद तिवारी जी अपने आप को राजनीति का टिटिहरी बनने का भ्रम न पालें, कि राजद में सबसे बड़ा जानकार वही है, और पूरा राजद उन्हीं के मार्गदर्शन में चल रहा है वह जो कहते हैं वही वहां होता है।
भारतीय जनता पार्टी सामूहिक नेतृत्व से चलने वाली पार्टी है यहां पर सारा विषय आपसी सहमति से तय होती है, यहां पर सभी एक शीर्षस्थ से लेकर  कार्यकर्ता का अपना-अपना दायित्व है,
 भारतीय जनता पार्टी और राजद की कल्चर में बहुत का अंतर है,
 राजद राजतंत्र से चलता है श्री शिवानंद तिवारी जी वहां मुखे  कानून है, और भारतीय जनता पार्टी सामूहिक नेतृत्व से चलने वाली पार्टी है, यहां सारा चीज सारा विषय सारे लोग मिल बैठकर के तय करते हैं, आपको आज उसी राज्य तंत्र का परिणाम है कि राजद में शिखंडी आप बना दिए गए हैं, और आपको मतिभ्रम हो गया है कि आप जो है टिटिहरी जैसा पूरे राजद को उठाए हुए हैं, आज बिहार के उपमुख्यमंत्रीजी बिहार के मुख्यमंत्री जी के अगर सूझबूझ से यह सारे श्रमिकों को नहीं लाया जाता तो आज बिहार आपके पार्टी के नेता जैसे चाह रहे थे कि पूरे बिहार में कोरोना फैल जाए, आज उसी का नतीजा है कि आज करोना,  बिहार में फैलने कि तदाद कम है, और उस पर रोक लगी है। और ठीक होने का तदाद बहुत ही अच्छा है।
चुनाव आ गया है आदरणीय शिवानंद तिवारी जी राष्ट्रीय जनता दल में बगुला भगत बने रहिए कुछ न कुछ पा जाइएगा।
Share To:

Post A Comment: