राजन मिश्रा
19 मई 2020
पटना - कोरोनावायरस से उपजे वैश्विक महामारी के बाद प्राकृतिक प्रकोप का भी कहर लगातार लोगों को परेशान करते रह रहा है आज समुद्री चक्रवाती तूफान अम्फान जो बंगाल की खाड़ी में उठा है और इसका असर बिहार में भी अब देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार यानी आज से बारिश होने के प्रबल आसार हैं. मंगलवार की सुबह से ही राजधानी पटना समेत कई जिलों में आसमान में बादल छाए हुए हैं ऐसे में बारिश की आशंका बढ़ गई है. इस तूफान के असर के कारण तापमान में भी 1 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है.
गौरतलब हो कि चक्रवाती तूफान से राज्य के कई हिस्सों में फसलों को नुकसान हो सकता है ऐसी परिस्थिति में किसान लोगों को सचेत रहना चाहिए वही आकाशीय बिजली गिरने की आशंका को देखते हुए लोगों को अपने घर में ही रहने की व्यवस्था रखनी चाहिए हालांकि इन दिनों गर्मी से परेशान लोगों को बारिश से राहत भी मिल सकती है. मौसम विभाग के अनुसार इस तूफान के कारण बंगाल और उड़ीसा के तटवर्ती क्षेत्रों में ऊंची समुद्री लहरें भी उठेंगी. इस तूफान को लेकर सरकार ने भी गृह मंत्रालय और राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर निर्देश दिए हैं. अब देखना आया है किस समुद्री तूफान से कितने लोगों को राहत मिलती है और वही कितने लोग परेशान होते हैं प्राकृतिक प्रकोप पर किसी का नियंत्रण नहीं होता और इसका खामियाजा अमीर हो या गरीब सब को भुगतना पड़ता है
Post A Comment: