बक्सर के सिकरौल से सूचना के आधार पर शराब और 20 किलो महुआ भी हुआ बरामद


सूचनाओं के आधार पर सिकरौल प्रभारी आलोक रंजन द्वारा कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर जप्त किया गया महुआ और शराब

राजन मिश्रा /गणेश पांडे 
5 मई 2020

बक्सर- जिले के सिकरौल थाना के प्रभारी आलोक रंजन द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर सिकरौल के भदार ग्राम से मलाई मुसहर के यहां छापामारी कर डेढ़ लीटर देसी शराब और 20 किलो महुआ जो एक बोरे में रखा हुआ था और इससे शराब बनाने का काम किया जाना था को जप्त कर लिया गया है थाना प्रभारी द्वारा इस खबर की पुष्टि करते हुए बताया गया कि इस मामले में और भी अनुसंधान किया जा रहा है जिसका परिणाम बाद में निकलेगा फिलहाल इस गलत कार्य को रोकते हुए मौके पर से शराब और महुआ को बरामद कर लिया गया है गौरतलब हो कि वैश्विक महामारी को ले जिले के सभी थाना के प्रभारी लोगों पर काफी दबाव बना हुआ है काम की अधिकता भी है बावजूद इसके अतिरिक्त कार्यों का बोझ भी इनको सहन करना पड़ रहा है हालांकि जिले के तमाम थाना के लोग लगातार अपनी सहभागिता लोगों को बचाने और विधि व्यवस्था को कायम रखने में बखूबी निभा रहे हैं और आने वाले समय में इन लोगों के द्वारा दिए गए योगदान का सुपरिणाम भी इनलोगो को अवश्य ही मिलेगा
Share To:

Post A Comment: