बक्सर जिला प्रशासन ने किया जिले में दुकानों के खुलने का समय निर्धारण
राजन मिश्रा /गणेश पांडे
9 मई 2020
राजन मिश्रा /गणेश पांडे
9 मई 2020
बक्सर- बक्सर जिला प्रशासन द्वारा विधि व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने सहित लोगों को सुरक्षित रखने के बातों को ध्यान में रखते हुए जिले में चल रहे दुकानदारों के लिए समय सारणी बनाते हुए ऐसी व्यवस्था बनाई गई है कि किसी को कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़े लोगों का काम भी चलता रहे आर्थिक व्यवस्था भी सुदृढ़ रहे और लोग भी सुरक्षित रहें सभी पहलुओं पर विचार विमर्श करते हुए बहुत ही सही रास्ता निकाला गया और लोगों से इस पर चलने की बातें कही गई है जिला प्रशासन के द्वारा निकाले गए आदेश की प्रति नीचे दी जा रही है
गौरतलब हो कि लोगों को अब वैश्विक महामारी जो कोरोनावायरस के कारण उत्पन्न हुई है उसके साथ जीना सीखना होगा प्रशासन के निर्देशों का पालन करते हुए अपने आप को बचाना होगा लोगों को यह समझना होगा कि वह अपने आप को ही नहीं पूरे समाज को बचाने का कार्य निर्देशों के पालन के साथ कर सकेंगे क्योंकि इस समय के महामारी का इलाज सोशल डिस्टेंसिंग लॉक डाउन का अनुपालन और सरकारी तौर पर सुझाए गए उपायों को करना ही है और यह भी तय है की अब लोगों को अपने जीवन शैली और दिनचर्या में बदलाव लाना होगा
Post A Comment: