सुजीत गुप्ता हत्या मामले में मिले न्याय और मुआवजा- गोविंद जायसवाल
कपिल तिवारी/हिमांशु शुक्ला
27/5/2020
कपिल तिवारी/हिमांशु शुक्ला
27/5/2020
बक्सर - बहुत दुख हो रहा है कि हमलोग स्वजातीय समाज मे रहकर भी हमलोग अपने नाम के साथ लगने वाले टाईटिल को अलग-अलग रखने के कारणो से एक दूसरे से कोसों दूर है 25 तारीख की रात को हमारे प्रिय मित्र तारकेश्वर साह जी गाँव उनवास थाना इटाढ़ी जिला बक्सर के निवासी के बड़े बेटे सुजीत गुप्ता की निर्मम हत्या कर दी गई और हमलोग को इस घटना की जानकारी कल रात को हुई इन बातों को जायसवाल क्लब के प्रभारी गोविंद जायसवाल ने कहते हुए बताया कि तारकेश्वर साह जी के बहनोई प्रमोद जायसवाल जो अटवा, गाजीपुर के हैं इनके द्वारा आज हमलोग प्रशासन से मांग किये है कि जल्द से जल्द न्याय और सरकार द्वारा उचित मुआवजा मृतक के पत्नी को दिया जाए ताकि आने वाले समय में अपने परेशानियों को कुछ हद तक दूर रख सकें
वही इस मामले से मर्माहत आज बिहार प्रदेश प्रभारी जायसवाल क्लब के गोविन्द जायसवाल ने मृतक के पिता जी और फूफा जी से बात किए और हर तरह से इन लोगों को आश्वासन देते हुए उन्होंने इन लोगों से बताया कि हमलोग आपके साथ है और किसी भी परिस्थिति में आपका साथ नहीं छोड़ेंगे इस मामले पर गोविंद जयसवाल बक्सर राजद नगर अध्यक्ष गोविन्द जायसवाल बहुत ही गंभीर हैं और इन्होंने परिजनों से कहा है कि अगर 48 घण्टे में कोई कार्यवाही और मृतक के पत्नी पीड़िता को मुआवजा नहीं मिलता है तो चरणबद्ध तरीके से सरकार का घेराव करेंगे और किसी भी तरह परिजनों को राहत पहुंचाने की कोशिश करेंगे
Post A Comment: