स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय से कोविड-19 पर अपडेट : मरीजों की ठीक होने की दर बढ़कर 58.67% हुई, ठीक हुए मामलों और सक्रिय मामलों के बीच का अंतर बढ़कर 1,11,602 हुआ
राजन मिश्रा
30 जून 2020
आज ठीक हुए मामलों और सक्रिय मामलों के बीच का अंतर बढ़कर 1,11,602 हो चुका है। अब तक, कोविड-19 के 3,21,722 रोगियों को ठीक किया जा चुका है। मरीजों के ठीक होने की दर में लगातार सुधार हो रहा है। कोविड-19 रोगियों की रिकवरी दर आज बढ़कर 58.67% तक पहुंच चुकी है। पिछले 24 घंटे के दौरान, कुल 12,010 कोविड-19 के रोगी ठीक हो चुके हैं। वर्तमान समय में, कुल 2,10,120 सक्रिय मामले हैं और सभी सक्रिय मामले चिकित्सा निगरानी के अंतर्गत हैं। कोविड-19 का परीक्षण करने के लिए नैदानिक प्रयोगशालाओं की संख्या भारत में अब बढ़कर 1,047 हो गई हैं। इसमें सरकारी क्षेत्र की 760 और 287 निजी प्रयोगशालाएं शामिल हैं। पिछले 24 घंटे में जिन 11 प्रयोगशालाओं को शामिल किया गया है, उनमें सभी सरकार द्वारा संचालित हैं। परीक्षण किए जा रहे नमूनों की कुल संख्या में बढ़ता हुआ ट्रेंड दिख रहा है और इसने 83,98,362 आंकड़े को छू लिया है। कल 1,70,560 नमूनों का परीक्षण किया गया।
Post A Comment: