कोरोना को दूर करने के लिए लोगों की सहभागिता जरूरी सरकार द्वारा दिए दिशा निर्देशों का सभी लोग करें अनुपालन -भरत मिश्रा
बहुत से लोग यह समझ रहे हैं कि मुझे कुछ नहीं होगा यही भूल सबको ले डूबेगा, सरकार है परेशान नहीं बने नादान
राजन मिश्रा
11 जून 2020
बक्सर- कोरोनावायरस से उपजे वैश्विक महामारी के कारण इन दिनों पूरे विश्व के लोग परेशान हैं वही बिहार सरकार भी बिहार के लोगों के प्रति काफी संवेदनशील और सचेत है बावजूद इसके यह महसूस किया जा रहा हैै कि आम लोगों के सहभागिता के बिना कोरोना को काबूू करना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन भी है बहुत से लोग यह समझ रहेे हैं की कोरोना से उन्हें कुछ नहींं होगा और वह लोग सरकार केे द्वारा दिए गए दिशानिर्देशों का अनुपालन नहीं कर रहे हैं सरकार द्वारा पहले लॉकडाउन किया गया उसकेेे बाद धीरे-धीरे व्यवस्थाओं को सुधारनेे को लेकर अनलॉक करनेे की व्यवस्था की गई इसके साथ ही लोगोंं को साफ-सुथरा रहने मास्क पहन कर बाहर निकलने बार बार साबुन सेेे हाथ धोने संबंधी दिशानिर्देशों को जारी कियाा गया लेकिन थोड़ी सी छूट मिलते कहिए कि लोग बेफिक्र हो गए और फिर से अपने पुराने ढर्रे पर ही चलने लगे जो ना उनके लिए ठीक है ना ही समाज के लिए उक्त बातोंं को जदयू के राष्ट्रीय सलाहकार समिति के सदस्य भरत मिश्रा ने कहते हुए बताया कि यह बहुत दुखद है कि लोग एक ही बात को बार-बार कहने के बावजूद भी समझ नहींं पा रहे और बीमारियों को न्योता देनेे का कार्य कर रहे हैं ऐसे में इन लोगों का एक छोटा भूल पूरे समाज के लिए नासूर बन जाएगा ऐसे में सभी लोगों को सतर्क रहने की आवश्यकता है सभी लोगों को यह समझना चाहिए कि हर कार्य सरकार मैंं बैठे लोग ही नहीं कर सकते हैं इसके लिए लोगों को खुद जागरूक होना होगा और दूसरे लोगों को भी जागरूक करना होगा ताकििि समाज से कोरोना नामक बीमारी को जड़ से उखाड़ कर फेंक दिया जाए और इसके लिए सभी को कमर कसते हुए इस रोग को भगाने के लिए साफ सुथरा रहना होगा अपने घरों से जरूरी कामों के लिए ही बाहर निकलना होगा सामाजिक दूरी बनानी होगी बाहर निकलते वक्त मास्क का प्रयोग करनाा होगा और घर मेंं भी साफ सफाई का पूरा ख्याल रखना होगा तभी जाकर कोरोना वायरस को समूल नष्ट किया जा सकेगा
गौरतलब हो कि लॉक डाउन खुलने के पहले से ही कई क्षेत्रों में लोग बिना मास्क और गमछा लिए ही घूम रहे हैं सरकार द्वारा लगाए गए तमाम सख्ती के बावजूद लोग सुधरने का नाम नहीं ले रहेे हैं खासकर ग्रामीण क्षेत्रोंं में लोग पूरी तरह सेेे निडर हैं इनको महसूस ही नहीं हो रहा है कि महामारी बने कोरोनावायरस जन जीवन के लििए कितना खतरनााक है यह लोग अपने साथ-साथ दूसरों के लिए भी खतरा बन रहे हैं अब लोगों को ही जागरूक होकर ऐसे लोगों को सबक सिखाना होगा और सरकार को भी कुछ ऐसे ने दिशा-निर्देश देने होंगे जिसका पालन करना अनिवार्य हो और जो कोई इसका अनुपालन नहींं करें उसे कठोर सजा की व्यवस्था भी की जाए ताकि जनजीवन को कुछ हद तक सुरक्षित रखा जा सके
Post A Comment: