राष्ट्रीय वैश्य महासभा के बैनर तले सुजीत गुप्ता को दी गई श्रद्धांजलि, आरोपी के गिरफ्तारी की हो रही मांग

72 घंटे के अंदर यदि नहीं हुई कार्रवाई तो चरणबद्ध तरीके से शुरू होगा आंदोलन - गोविंद जायसवाल



राजन मिश्रा/ मंटू पाठक
21 जून 2020

बक्सर - आज 21 जून रविवार को राष्ट्रीय वैश्य महासभा के बैनर तले सुजीत गुप्ता को श्रद्धांजलि  देने का कार्यक्रम  आयोजित किया गया जिसमें स्वर्गीय सुजीत गुप्ता के पिता जी तारकेस्वर साह जी ,भाई अजित गुप्ता जी, उनवास के हत्या के विरोध में प्रदर्शन श्री चंद्र मंदिर जमुना चौक पर हुआ जिसमे सभी सर्वदलीय,जायसवाल क्लब और महिला विकास सेवा संस्थान के सैकड़ो लोगों ने श्रंद्धाजलि अर्पित किया. इसके बाद इस घटना से आक्रोशित लोगों ने बक्सर प्रशासन के लोगों से 72 घंटे के अंदर आरोपी की गिरफ्तारी की मांग वही इन लोगों ने यह भी कहा कि यदि गिरफ्तारी नहीं होती है तो चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करते हुए बक्सर बन्द का आहवान किया जाएगा इसके बाद सभा स्थल से सैकड़ो लोग प्रशाशन के विरुद्ध नारे लगाते हुए  जमुना चौक,ठठेरी बाजार,सत्यदेव गंज,पुलिस चौकी,रामरेखा घाट से पी,पी,रोड से मुनीम चौक से होते हुए फिर सभा स्थल पर प्रदर्शन समाप्त हुआ.
गौरतलब हो कि बीते दिनों सुजीत गुप्ता की हत्या अपराधियों द्वारा निर्मम तरीके से कर दी गई थी जिसके विरोध में लगातार जयसवाल समाज के लोगों सहित महिला विकास सेवा संस्थान के लोगों द्वारा अपराधियों के गिरफ्तारी को लेकर मांगे की जा रही है लेकिन अभी तक इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हो सकी है जिससे आक्रोशित लोगों द्वारा तरह तरीकों से प्रशासन के लोगों पर दबाव बनाया जा रहा है ताकि न्याय मिल सके इस कार्यक्रम के दौरान बिहार प्रदेश के सचिव,जायसवाल क्लब के बिहार प्रभारी,राजद के नगर अध्यक्ष गोविंद जायसवाल,जिलाध्यक्ष राजू केशरी,राजद जिला अध्यक्ष शेषनाथ जी,राजद जिला महिला अध्यक्ष ममता देवी,राजद नगर महिला अध्यक्ष चंदा बेगम जी,राजद अनसूचित जाती के अध्यक्ष संतोष भारती,नगर महिला अध्यक्ष रानी पासवान जी,,राजद युवा जिला अध्यक्ष सत्येंद्र आजाद जी,नगर युवा अध्यक्ष चंदन गोड़,जायसवाल क्लब के संरक्षक लक्ष्मण जायसवाल जी,जिला अध्यक्ष आलोक जी,नगर अध्यक्ष मुन्ना जी,जिला युवा अध्यक्ष पिंटू जी,नगर युवा अध्यक्ष भोला जी,महिला जिला अध्यक्ष किरण जायसवाल जी,और रामनारायण जी,लकी जी,संतोष जी,पिंटू जी,रवि जी,राजेश जी,राहुल जी,कन्हैया जी ,आशीष जी,और गाजीपुर से शिक्षक संघ के उपाध्यक्ष प्रमोद जायसवाल जी,मुकेश जी, राजेश जी,मोहम्दाबाद से मनीष जी महिला संस्थान से मिना देवी,रंभा देवी ,आमना बेगम,उर्मिला देवी,मिना राजभर,मिना पटेल,हनी जायसवाल, गुड़िया देवी,बबिता देवी,किरण प्रजापति, आशा देवी,सीता देवी,गुड़िया दास,मंजू देवी,बबन राजभर सहित सैकड़ों गणमान्य लोग उपस्थित रहे 
Share To:

Post A Comment: