बक्सर के राजपुर में मास्क नहीं लगाकर चलने वालों की हैं अनगिनत संख्या, प्रतिदिन लफंगाे का लगता है जमाना जमवाड़ा सख्ती की है दरकार
राजन मिश्रा/हिमांशु शुक्ला
11 जुलाई 2020
राजन मिश्रा/हिमांशु शुक्ला
11 जुलाई 2020
बक्सर- बक्सर के राजपुर प्रखंड के राजपुर गांव में इन दिनों मास्क नहीं लगाने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है जिससे कोरोना के संक्रमण के बढ़ने का खतरा बढा है
सूत्रों की माने तो थाना मोड़ के आसपास और मकोडियाडिह गांव सहित भलुहॉ चट्टी पर असामाजिक तत्वों का प्रतिदिन जामवाडा लग रहा है जो आम आदमी के साथ साथ ग्रामीणों के लिए संक्रमण से संबंधित बहुत बड़े खतरे की घंटी है बताया जाता है कि प्रतिदिन सुबह के समय और शाम के 4:00-5:00 बजे के आसपास लफंगो का जमावड़ा इन क्षेत्रों में लग जाता है जो बिना मास्क लगाए बिना लाइसेंस की गाड़ियों के गाडियो को लेकर आसपास के इलाके में भ्रमण करते रहते हैं और पुलिस तमाशा बीन बनी है ऐसे में पुलिस की बदनामी लगातार राजपुर क्षेत्र में हो रही है गौरतलब हो कि ऐसे लफंगा पर काबू करने के लिए शक्ति अपनाना काफी आवश्यक हो गया है और ऐसे लोगों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की व्यवस्था पुलिस प्रशासन के लोगों को अविलंब करनी होगी ताकि सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाने के दिशा निर्देश का अनुपालन सुनिश्चित किया जा सके कुछ लोग ऐसे हो गए हैं जो सरकारी आदेशों को ताक पर रखकर प्रतिदिन इन क्षेत्रों में भ्रमण करते रहते हैं वहीं कुछ लोगों का कहना है कि एक ही गाड़ी पर तीन तीन लोग सवारी करते हुए इस क्षेत्र में घूमते नजर आते हैं और इन सभी की उम्र लगभग 18 से 25 के बीच है ऐसे लोगों का कम से कम लॉक डाउऩ तक गाड़ी सीज करते हुए इन लोगों पर कड़ी कार्रवाई करने की व्यवस्था पुलिस प्रशासन के लोगों को बनानी होगी तारि लोगो को जागरूक किया जा सके ताकि कोरोनावायरस से उपजे महामारी का कहर राजपुर थाना क्षेत्र में ना पड़ जाए बताया जाता है कि इन सभी लोगो का घर थाने के आसपास ही पडता हैं वही कुछ लडके मकोरियाडीह और भलुहॉ के है और इनके मन में किसी प्रकार का भय नहीं रह गया है यहां तक कि यह लोग अपने अभिभावक का बात भी नहीं मानते हैं और जबरन बिना लाइसेंस के बिना मास्क के गाड़ियों को धड़ल्ले से चलाते इन सड़कों पर देखे जाते हैं ऐसे में पुलिस को कार्रवाई करते हुए इन पर शिकंजा कसना होगा ताकि बाकी लोगों को बचाने का प्रबंध किया जा सके और इसके लिये सादे लिबास मे औचक कारवाई करना होगा
Post A Comment: