रेलवे ने लोगों की यात्राओं को पूरी करने को ले किया पहल कुल 19 स्पेशल ट्रेनों के परिचालन हुए शुरू, बड़ी राहत


 लगभग 42 हजार यात्रियों ने शुरू की अपनी यात्रा 


राजन मिश्रा/ अरविंद पाठक
हाजीपुर: 27.08.2020

बीते 25 अगस्त से पूर्व मध्य रेल के 09 स्टेशनों से नई दिल्ली, मुंबई, हावड़ा सहित देश के अन्य प्रमुख स्टेशनों के लिए कुल 19 स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया गया । सबसे अधिक पटना से 04 स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया गया जबकि दानापुर एवं मुजफ्फरपुर से 03-03 ट्रेन तथा राजेंद्रनगर टर्मिनल एवं दरभंगा से दो-दो स्पेशल ट्रेनें देश के विभिन्न स्टेशनों के लिए  खुलीं । इसी तरह  राजगीर, सहरसा, रक्सौल एवं पाटलिपुत्र स्टेशन से भी एक-एक स्पेशल ट्रेनें खुलीं । यह स्पेशल ट्रेन नई दिल्ली, हावड़ा, बेंगलुरू,  लोकमान्यतिलक टर्मिनल, अहमदाबाद, सिकंदराबाद एवं पूणे के लिए चलायी गयीं । 

आज दिनांक 25.08.2020 को चलायी जाने वाली स्पेशल ट्रेनें:

🟣 02024 पटना-हावड़ा स्पेशल: यह स्पेशल ट्रेन 132 प्रतिशत यात्री क्षमता के साथ पटना जंक्शन से हावड़ा के लिए खुली ।  यह स्पेशलट्रेन 132 प्रतिशत यात्री क्षमता के साथ पटना जंक्शन से हावड़ा केलिए खुली  इस ट्रेन में कुल 2029 बर्थ उपलब्ध्ध हैं जबकि आज2673 यात्रियों ने इससे यात्रा की अर्थात 132 प्रतिशत यात्री क्षमताके साथ नई दिल्ली के लिए खुली 
🟣 02391 राजगीर-नई दिल्ली स्पेशल: राजगीर से चलकर नई दिल्ली जाने वाली इस स्पेशल ट्रेन में वातानुकूलित एवं गैर वातानुकूलित सहित सभी श्रेणियों को मिलाकर 1458 बर्थ उपलबध हैं । आज यह ट्रेन अपनी 1458 यात्री क्षमता के विरूद्ध 2617 यात्रियों के साथ अर्थात 179 प्रतिशत यात्री क्षमता के साथ नई दिल्ली के लिए खुली । 
🟣 02553 सहरसा-नई दिल्ली स्पेशल: इस स्पेशल ट्रेन में सभी श्रणियों को मिलाकर कुल 1516 बर्थ यात्रियों के लिए उपलब्ध है जबकि आज यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या 2519 रही अर्थात 166 प्रतिशत यात्री क्षमता के साथ नई दिल्ली के लिए खुली । 
🟣 02565 दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल: दरभंगा से नई दिल्ली जाने वाली इस स्पेशल ट्रेन में यात्रियों के लिए कुल 1571 बर्थ उपलब्ध है जबकि आज यह ट्रेन 2431 यात्रियों को लेकर नई दिल्ली के लिए रवाना हुई अर्थात 155 प्रतिशत यात्री क्षमता के साथ नई दिल्ली के लिए खुली । 
🟣 02557 मुजफ्फरपुर-आनंदविहार टर्मिनल स्पेशल: इस स्पेशल ट्रेन में सभी श्रेणियों को मिलाकर कुल 1571 बर्थ उपलब्ध हैं जबकि यात्रा करने वालों की संख्या 2241 रही अर्थात 143 प्रतिशत यात्री क्षमता के साथ नई दिल्ली के लिए खुली

 🟣 02393 राजेंद्रनगर टर्मिनल-नई दिल्ली स्पेशल: राजेंद्रनगर टर्मिनल से चलकर नई दिल्ली जाने वाली इस स्पेशल ट्रेन में यात्रियों की कुल क्षमता 1386 की है जबकि आज यह ट्रेन अपनी कुल यात्री क्षमता के लगभग 135 प्रतिशत अर्थात 1874 यात्रियों को लेकर नई दिल्ली के लिए रवाना हुई । 
🟣 02309 राजेंद्रनगर टर्मिनल-नई दिल्ली स्पेशल: नई दिल्ली जाने वाली इस स्पेशल ट्रेन में यात्रियों के लिए कुल 1134 बर्थ उपलब्ध कराए गए हैं । आज इस स्पेशल ट्रेन से 1206 यात्रीअर्थात 107 प्रतिशत यात्री क्षमता के साथ नई दिल्ली के लिए खुली ।   
🟣 05273 रक्सौल-आनंदविहार टर्मिनल स्पेशल: अपनी कुल यात्री क्षमता 1627 के मुकाबले आज यह ट्रेन 138 प्रतिशत यात्री के साथ आनंदविहार टर्मिनल के लिए रवाना हुई । आज इस ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या 2242 रही । 
🟣 02150 दानापुर-पूणे स्पेशल: दानापुर से चलकर पूणे जाने वाली इस स्पेशल ट्रेन में सभी श्रेणियों को मिलाकर 1591 बर्थ उपलब्ध है । आज इस ट्रेन को कुल यात्री क्षमता के मुकाबले लगभग 174 प्रतिशत यात्री अर्थात 2767 यात्रियों के साथ पूणे के लिए चलायी गयी । 

🟣 09084 मुजफ्फरपुर-अहमदाबाद स्पेशल: अपनी कुल यात्री क्षमता 1466 बर्थ के मुकाबले लगभग 2500 यात्रियों को लेकर अहमदाबाद के लिए रवाना हुई अर्थात 171 प्रतिशत के साथ यह ट्रेन खुली.
🟣 02792 दानापुर-सिकंदराबाद स्पेशल: दानापुर से चलकर सिकंदराबाद जाने वाली इस स्पेशल ट्रेन में यात्रियों की कुल क्षमता 1675 है जबकि यह ट्रेन कुल यात्री क्षमता के लगभग 174 प्रतिशत अर्थात 2927 यात्रियों को लेकर सिकंदराबाद के लिए रवाना हुई 
🟣 02296 दानापुर-बेंगलुरू स्पेशल: इस स्पेशल ट्रेन में विभिन्न श्रेणियों के कुल 1500 बर्थ उपलब्ध हैं । आज खुलने वाली इस स्पेशल ट्रेन में उपलब्ध 1500 बर्थ के मुकाबले 2842 यात्रियों ने अपनी यात्रा प्रारंभ की । इस प्रकार यह ट्रेन अपनी कुल यात्री क्षमता के लगभग 189 प्रतिशत यात्रियों के साथ दानापुर से बेंगलुरू के लिए रवाना हुई । 
🟣 02142 पाटलिपुत्र-लोकमान्यतिलक टर्मिनल स्पेशल: पाटलिपुत्र से लोकमान्यतिलक टर्मिनल के लिए चलायी जा रही इस स्पेशल ट्रेन में वातानुकूलित एवं गैर वातानुकूलित श्रेणियों के कुल 1544 बर्थ यात्रियों के लिए उपलब्ध कराए गए हैं । पाटलिपुत्र से खुलने वाली आज यह ट्रेन अपनी कुल यात्री क्षमता के मुकाबले 171 प्रतिशत अर्थात 2645 यात्रियों के साथ खुली । 
🟣 01062 दरभंगा-लोकमान्यतिलक टर्मिनल स्पेशल: इस स्पेशल ट्रेन में वातानुकूलित एवं गैर वातानुकूलित श्रेणियों को मिलाकर 1589 बर्थ यात्रियों के लिए उपलब्ध हैं । दरभंगा से खुलने आज खुलने वाली यह ट्रेन अपनी कुल यात्री क्षमता के मुकाबले 187 प्रतिशत अर्थात 2979 यात्रियों को लेकर दरभंगा से लोकमान्तिलक टर्मिनल के लिए रवाना हुई । 
 🟣 09040 मुजफ्फरपुर-बांद्रा टर्मिनल स्पेशल: इस स्पेशल ट्रेन में सभी श्रेणियों को मिलाकर कुल 1677 बर्थ उपलब्ध है जबकि आज अपने क्षमता के 183 प्रतिशत अर्थात 3074  यात्रियों के साथ बांद्रा टर्मिनस के लिए खुली।

🟣 03201 पटना-लोकमान्य तिलक टर्मिनल स्पेशल: इस स्पेशल ट्रेन में सभी श्रेणियों को मिलाकर कुल 1557 बर्थ उपलब्ध है जबकि यह ट्रेन आज अपनी क्षमता के 170% अर्थात 2648 यात्रियों के साथ लोकमान्य तिलक टर्मिनल के लिए खुली।
🟣 02214 पटना-शालीमार स्पेशल: इस स्पेशल ट्रेन में सभी श्रेणियों को मिलाकर कुल 854 सीटें उपलब्ध है जबकि यह ट्रेन आज अपनी क्षमता के 137% अर्थात 1171 यात्रियों के साथ शालीमार के लिए खुली। लगभग 42 हजार यात्रियों ने शुरू की अपनी यात्रा 

हाजीपुर: 25.08.2020

आज दिनांक  25.08.2020 को पूर्व मध्य रेल के 09 स्टेशनों से नई दिल्ली, मुंबई, हावड़ा सहित देश के अन्य प्रमुख स्टेशनों के लिए कुल 19 स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया गया । सबसे अधिक पटना से 04 स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया गया जबकि दानापुर एवं मुजफ्फरपुर से 03-03 ट्रेन तथा राजेंद्रनगर टर्मिनल एवं दरभंगा से दो-दो स्पेशल ट्रेनें देश के विभिन्न स्टेशनों के लिए  खुलीं । इसी तरह  राजगीर, सहरसा, रक्सौल एवं पाटलिपुत्र स्टेशन से भी एक-एक स्पेशल ट्रेनें खुलीं । यह स्पेशल ट्रेन नई दिल्ली, हावड़ा, बेंगलुरू,  लोकमान्यतिलक टर्मिनल, अहमदाबाद, सिकंदराबाद एवं पूणे के लिए चलायी गयीं । 

आज दिनांक 25.08.2020 को चलायी जाने वाली स्पेशल ट्रेनें:

🟣 02024 पटना-हावड़ा स्पेशल: यह स्पेशल ट्रेन 132 प्रतिशत यात्री क्षमता के साथ पटना जंक्शन से हावड़ा के लिए खुली ।  यह स्पेशलट्रेन 132 प्रतिशत यात्री क्षमता के साथ पटना जंक्शन से हावड़ा केलिए खुली  इस ट्रेन में कुल 2029 बर्थ उपलब्ध्ध हैं जबकि आज2673 यात्रियों ने इससे यात्रा की अर्थात 132 प्रतिशत यात्री क्षमताके साथ नई दिल्ली के लिए खुली 
🟣 02391 राजगीर-नई दिल्ली स्पेशल: राजगीर से चलकर नई दिल्ली जाने वाली इस स्पेशल ट्रेन में वातानुकूलित एवं गैर वातानुकूलित सहित सभी श्रेणियों को मिलाकर 1458 बर्थ उपलबध हैं । आज यह ट्रेन अपनी 1458 यात्री क्षमता के विरूद्ध 2617 यात्रियों के साथ अर्थात 179 प्रतिशत यात्री क्षमता के साथ नई दिल्ली के लिए खुली । 
🟣 02553 सहरसा-नई दिल्ली स्पेशल: इस स्पेशल ट्रेन में सभी श्रणियों को मिलाकर कुल 1516 बर्थ यात्रियों के लिए उपलब्ध है जबकि आज यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या 2519 रही अर्थात 166 प्रतिशत यात्री क्षमता के साथ नई दिल्ली के लिए खुली । 
🟣 02565 दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल: दरभंगा से नई दिल्ली जाने वाली इस स्पेशल ट्रेन में यात्रियों के लिए कुल 1571 बर्थ उपलब्ध है जबकि आज यह ट्रेन 2431 यात्रियों को लेकर नई दिल्ली के लिए रवाना हुई अर्थात 155 प्रतिशत यात्री क्षमता के साथ नई दिल्ली के लिए खुली । 
🟣 02557 मुजफ्फरपुर-आनंदविहार टर्मिनल स्पेशल: इस स्पेशल ट्रेन में सभी श्रेणियों को मिलाकर कुल 1571 बर्थ उपलब्ध हैं जबकि यात्रा करने वालों की संख्या 2241 रही अर्थात 143 प्रतिशत यात्री क्षमता के साथ नई दिल्ली के लिए खुली

 🟣 02393 राजेंद्रनगर टर्मिनल-नई दिल्ली स्पेशल: राजेंद्रनगर टर्मिनल से चलकर नई दिल्ली जाने वाली इस स्पेशल ट्रेन में यात्रियों की कुल क्षमता 1386 की है जबकि आज यह ट्रेन अपनी कुल यात्री क्षमता के लगभग 135 प्रतिशत अर्थात 1874 यात्रियों को लेकर नई दिल्ली के लिए रवाना हुई । 
🟣 02309 राजेंद्रनगर टर्मिनल-नई दिल्ली स्पेशल: नई दिल्ली जाने वाली इस स्पेशल ट्रेन में यात्रियों के लिए कुल 1134 बर्थ उपलब्ध कराए गए हैं । आज इस स्पेशल ट्रेन से 1206 यात्रीअर्थात 107 प्रतिशत यात्री क्षमता के साथ नई दिल्ली के लिए खुली ।   
🟣 05273 रक्सौल-आनंदविहार टर्मिनल स्पेशल: अपनी कुल यात्री क्षमता 1627 के मुकाबले आज यह ट्रेन 138 प्रतिशत यात्री के साथ आनंदविहार टर्मिनल के लिए रवाना हुई । आज इस ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या 2242 रही । 
🟣 02150 दानापुर-पूणे स्पेशल: दानापुर से चलकर पूणे जाने वाली इस स्पेशल ट्रेन में सभी श्रेणियों को मिलाकर 1591 बर्थ उपलब्ध है । आज इस ट्रेन को कुल यात्री क्षमता के मुकाबले लगभग 174 प्रतिशत यात्री अर्थात 2767 यात्रियों के साथ पूणे के लिए चलायी गयी । 

🟣 09084 मुजफ्फरपुर-अहमदाबाद स्पेशल: अपनी कुल यात्री क्षमता 1466 बर्थ के मुकाबले लगभग 2500 यात्रियों को लेकर अहमदाबाद के लिए रवाना हुई अर्थात 171 प्रतिशत के साथ यह ट्रेन खुली.
🟣 02792 दानापुर-सिकंदराबाद स्पेशल: दानापुर से चलकर सिकंदराबाद जाने वाली इस स्पेशल ट्रेन में यात्रियों की कुल क्षमता 1675 है जबकि यह ट्रेन कुल यात्री क्षमता के लगभग 174 प्रतिशत अर्थात 2927 यात्रियों को लेकर सिकंदराबाद के लिए रवाना हुई 
🟣 02296 दानापुर-बेंगलुरू स्पेशल: इस स्पेशल ट्रेन में विभिन्न श्रेणियों के कुल 1500 बर्थ उपलब्ध हैं । आज खुलने वाली इस स्पेशल ट्रेन में उपलब्ध 1500 बर्थ के मुकाबले 2842 यात्रियों ने अपनी यात्रा प्रारंभ की । इस प्रकार यह ट्रेन अपनी कुल यात्री क्षमता के लगभग 189 प्रतिशत यात्रियों के साथ दानापुर से बेंगलुरू के लिए रवाना हुई । 
🟣 02142 पाटलिपुत्र-लोकमान्यतिलक टर्मिनल स्पेशल: पाटलिपुत्र से लोकमान्यतिलक टर्मिनल के लिए चलायी जा रही इस स्पेशल ट्रेन में वातानुकूलित एवं गैर वातानुकूलित श्रेणियों के कुल 1544 बर्थ यात्रियों के लिए उपलब्ध कराए गए हैं । पाटलिपुत्र से खुलने वाली आज यह ट्रेन अपनी कुल यात्री क्षमता के मुकाबले 171 प्रतिशत अर्थात 2645 यात्रियों के साथ खुली । 
🟣 01062 दरभंगा-लोकमान्यतिलक टर्मिनल स्पेशल: इस स्पेशल ट्रेन में वातानुकूलित एवं गैर वातानुकूलित श्रेणियों को मिलाकर 1589 बर्थ यात्रियों के लिए उपलब्ध हैं । दरभंगा से खुलने आज खुलने वाली यह ट्रेन अपनी कुल यात्री क्षमता के मुकाबले 187 प्रतिशत अर्थात 2979 यात्रियों को लेकर दरभंगा से लोकमान्तिलक टर्मिनल के लिए रवाना हुई । 
 🟣 09040 मुजफ्फरपुर-बांद्रा टर्मिनल स्पेशल: इस स्पेशल ट्रेन में सभी श्रेणियों को मिलाकर कुल 1677 बर्थ उपलब्ध है जबकि आज अपने क्षमता के 183 प्रतिशत अर्थात 3074  यात्रियों के साथ बांद्रा टर्मिनस के लिए खुली।

🟣 03201 पटना-लोकमान्य तिलक टर्मिनल स्पेशल: इस स्पेशल ट्रेन में सभी श्रेणियों को मिलाकर कुल 1557 बर्थ उपलब्ध है जबकि यह ट्रेन आज अपनी क्षमता के 170% अर्थात 2648 यात्रियों के साथ लोकमान्य तिलक टर्मिनल के लिए खुली।
🟣 02214 पटना-शालीमार स्पेशल: इस स्पेशल ट्रेन में सभी श्रेणियों को मिलाकर कुल 854 सीटें उपलब्ध है जबकि यह ट्रेन आज अपनी क्षमता के 137% अर्थात 1171 यात्रियों के साथ शालीमार के लिए खुली। इन तमाम तथ्यों कीी जानकारी पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी राजेश कुमार द्वारा प्रेस विज्ञप्ति के  माध्यम से उपलब्ध कराई गई
Share To:

Post A Comment: